• आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, नो एंट्री व सुरक्षित यातायात हेतु सहयोग करने का दिया आश्वासन।

 

इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित  व सुखद बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

 

इसी कड़ी में आज दिनाँक 20.09.25 नगरीय क्षेत्र के यातायात जोन 02 अंतर्गत देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा देवास नाका ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 

उक्त बैठक में एसीपी ट्रैफिक जोन-02 श्री मनोज खत्री व टीम द्वारा सभी ट्रांसपोर्ट व्यवसाययों से एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भारी वाहनों के नो एंट्री में प्रवेश व संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए,  प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों एवं आदेशों के बारे में अवगत कराया और सभी को इस विषय पर संवेदनशीलता के साथ अपने सभी स्टाॅफ को भी जानकारी देने के संबंध में बताया गया।

 

साथ ही सभी को प्रशासन के निर्देशानुसार जानकारी देते हुए निन्म निर्देश दिए गए-

 

* वे सभी अपने ट्रक चालकों एवं सहायकों अथवा क्लीनरों को बताए कि किसी भी स्थिति में नो एंट्री का अक्षरश: पालन करें ।

 

* कोई भी चालक नशा करके वाहन नहीं चलायें, इसके लिए स्वयं भी समय-समय पर जांच करते रहे।

 

* चालकों का चरित्र सत्यापन करवायें तथा उनके आपराधिक रिकार्ड भी जांच करवायें।

 

  • शहर में वाहन नो एंट्री के समय कतई ना चलाएं एवं सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं।

 

* वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करें।

 

इस दौरान सभी ने सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात हेतु सभी निर्देशों का पालन कर पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content