बुजुर्ग महिला की व्यथा को समझा ट्रैफिक एएसआई ने, की उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुचने में मदद, तो मिला दादी का आशीर्वाद।

इंदौर – पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।

इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में यातायात प्रबंधन पुलिस के एएसआई सोहनलाल निनामा हीरानगर टेंपो स्टैंड चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला जो की सड़क पर बैठी हुई है के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उन्हें सड़क क्रॉस करनी है चूंकि बुजुर्ग महिला चलने में असमर्थ थी तो सोहनलाल निनामा ने तत्काल ई-रिक्शा रुकवा कर महिला को  बैठाया और ई -रिक्शा चालक को किराया देखकर महिला को गंतव्य तक छोड़ने को कहा। बुजुर्ग महिला ने भी आशीर्वाद देते हुए एएसआई निनामा को धन्यवाद दिया।  यातायात प्रबंधन के एएसआई की इस मानवीय व संवेदनशील कार्यवाही पर डीसीपी यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी द्वारा सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content