- शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित व सुखद बनाने में चौराहो पर दे रहे सेवा ।
- नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर कर रहे है उत्साहवर्धन।
इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने की दिशा में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नित नए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और इन जागरूकता अभियान से लाभान्वित होकर आमजनमानस यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार भी हुआ है।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन इंदौर श्री अरविंद तिवारी द्वारा शहर के जिम्मेदार नागरिकों को यातायात व्यवस्था में सहभागिता प्रदन करने के लिए “मेरा मोहल्ला-मेरा चौराहा” मेरा भी सहयोग अभियान के तहत स्वास्तिक टीम, ओ पी जायसवाल फिजिकल टीम के युवाओं द्वारा पीक आवर्स में इंडस्ट्री हाउस, गिटार तिराहा, पलासिया, घंटाघर, गीता भवन, व्हाइट चर्च चौराहा पर वाहन चालको को को स्टॉप लाइन का पालन करने, हेलमेट -सीट बेल्ट लगाने, लेफ्ट टर्न बाधित न करने के लिए जागरूक किया व यातायात संचालन कर अपना सहयोग प्रदान किया गया। इसी के साथ शहर के अन्य चौराहा पर पहले से जुड़े ट्रैफिक वार्डन द्वारा भी लगातार सेवा दी जा रही है पलासिया चौराहा पर वरिष्ठ ट्रैफिक वार्डन श्यामसुंदर बिहानी एवं अरुण घोलप द्वारा पैदल यात्रियों को सुरक्षित सड़क क्रॉस करवाया, हेलमेट सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर यातायात नियमों के पालन करने के लिए आभार प्रदर्शित किया गया। शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित करने की दिशा में नागरिक, संस्था अपने नजदीक के चौराहे पर शाम के समय यातायात व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमो के प्रति जागरूक कर पाएंगे।