• लगभग 2 दर्जन नशे के सौदागर एसीपी खजराना की टीम की गिरफ्त में l
  • कई ड्रग्स पेडलर्स पर एक साथ एक ही समय में दबीश
  • एक दूसरे को खबर करने का भी मौका नहीं मिल पाया ड्रग पेडलेर्स को l
  • ड्रग सप्लाय के महत्वपूर्ण कड़ी पुलिस के हाथ लगी l
  • आपस में और ग्राहकों के संपर्क के लिए कोड वर्ड्स का करते थे इस्तेमाल l 
  • शरीर में अलग अलग जगह, कॉलर, बांह में, मोबाइल कवर में, अंडरगार्मेंट्स में छुपा कर रखते थे पुड़िया l 
  • अलग अलग प्रकार के नशे का करते थे व्यापार, बेचने योग्य टोकन पुड़िया आदि सामान जप्त l

 

इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री राकेश गुप्ता एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा इंदौर क्षेत्र में लगातार चुनौती बनते जा रहे हैं नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए निर्देश दिए गए थे l इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 2 श्रीमान अभिनय विश्वकर्मा के एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 2 श्रीमान अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीपी खजराना कुन्दन मंडलोई को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवम तीनो थाना के बल से चुनकर एक स्पेशल टीम बनाई गई l टीम को ब्रीफिंग में बताया गया कि आज से एक स्पेशल मिशन शुरू कर रहें हैं जिसका मकसद हैं क्षेत्र में शिकंजा बुनते नशे के दलालों को एक साथ एक समय पर दबीश दी जाए l इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन स्विफ्ट किल रखा गया l

ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत अलग अलग टीम बना कर क्षेत्र में रवाना किया गया l पहले पेडलर्स चिन्हित किए गए फिर जैसे ही सभी टीम अपने अपने टारगेट पर पहुंची, बैगर किसी को भनक लगे, धर दबोचा गया l सभी से अग्रिम पूछताछ कर के इनके बड़े ड्रग सप्लायर, कहां से ये लोग ड्रग्स मंगवाते हैं और किन किन को बेच रहे हैं साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में लगातार पुछताछ की जा रही हैं l वैधानिक कार्यवाही जारी हैं l

पकड़े गए पेडलर्स

1 अकबर अली, 2 बाबर , 3 ताहिर , 4 अकबर उर्फ गोलू , 5 सिराजुद्दीन उर्फ शेरू ,6 रईस परदेसी उर्फ अब्दुल रशीद ,7 शाहरुख , 8 रफीक उर्फ परदेसी, 9 फारूक उर्फ घेंगा, 10 शाहरुख उर्फ नमक , 11 अशरफ उर्फ बाला ,12 तौफीक उर्फ फटा, 13 कलीम उर्फ छोटा, 14 शाहनवाज , 15 अनिल यादव , 16 इश्तियाक उर्फ भैयू , 17 अब्दुल मजीद , 18 शेख आरिफ , 19 अनिल 

 

सराहनीय कार्य

उनि सुरेंद्र सिंह, सउनी प्रदीप बर्वे, प्रआ विनोद, प्रआ जिशान, प्रआ लोकेंद्र, प्रआ विश्वनाथ, प्रआ अजीत, प्रआ योगेश झोपे, प्रआ जितेंद्र, प्रआ कमल, आर पंकज, शशांक, अमित, जंगजीत, शिवदत्त, अंकित

keyboard_arrow_up
Skip to content