• बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 2384 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही।

 

  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता रैली, यातायात रथ, अनाउंसमेंट कर आदि विभिन्न माध्यम से आमजन को बता रहे हैं सड़क सुरक्षा का महत्व ।

 

 

इंदौर शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन-4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन  में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही हैं।

 

इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से होने वाली मौतों को रोकने तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को निरंतर रूप से जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

यातायात पुलिस द्वारा शहर के चौराहो पलासिया, विजयनगर, महूनाका, चाणक्यपुरी, राजीव गांधी सर्कल पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक तरफ कार्रवाई भी की जा रही तो दूसरी तरफ उन्हें अनाउंस कर यह भी बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आपके हित में है ताकि आप हेलमेट के महत्व को समझे, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क हादसों में होने वाले दुष्परिणामों से खुद को और दूसरों को बचाएं। यातायात रथ की डिजिटल स्क्रीन पर सड़क सुरक्षा के वीडियो भी दिखाई जा रहे हैं वही जागरूकता कार्यक्रमो, रैलियों कर माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा।

दिनांक 28 जनवरी को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 2384 दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध हेलमेट नही लगाने व अन्य धाराओं में 2690 पर चालानी कार्यवाही की गई।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु हेलमेट का सदैव उपयोग करें, यातायात नियमो का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करें क्योंकि सड़क पर सुरक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content