- अक्सा इंटरनेशनल एविएशन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने सॉल्व करी, सायबर प्रश्नोत्तरी और जीते पुरस्कार।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया टीम के साथ अक्सा इंटरनेशनल एविएशन इंस्टीट्यूट में पहुँचकर, विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों की तैयार की गई एक क्विज को, स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया।
स्टूडेंट्स ने उक्त प्रश्नोत्तरी को पूरी गंभीरता से हल किया, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रओं को पुलिस टीम ने पुरस्कृत भी किया गया।