- ★ बुजुर्ग लगभग आ ही गए थे ठगों के जाल में, परंतु साइबर अवेयरनेस की बातें उन्हें आ गई ध्यान और पहुँच गए थाने।
- ★ पुलिस थाना छत्रीपुरा ने तवरित कार्यवाही कर, बुजुर्ग को 15 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाया।
इंदौर – वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी का सार्थक परिणाम हुआ कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्ग 15 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गए।
थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23 फरवरी 2024 को भक्त प्रहलादनगर के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति हाफते हाफते थाने पहुंचे जिन्होंने बताया कि हमें कोरियर सर्विस से कुछ सामान मुंबई भिजवाना था इस हेतु गूगल से एक कोरियर सर्विस का नंबर सर्च किया उसे नंबर पर कॉल करने पर उधर से व्हाट्सएप कॉल आया और एक लिंक भेजी उसे लिंक पर क्लिक करने हेतु बुजुर्ग को बताया कि आपको पार्सल भिजवाने के लिए हमारी इस लिंक पर क्लिक करके हमें पहले ₹1 भेजें बुजुर्ग ने लिंक पर क्लिक कर अपने फोन में डाउनलोड कर लिया फर्जी संदिग्ध लिंक फोन में डाउनलोड होते ही फोन का एक्सेस ले लिया, फोन हेक कर ठग ने फोन के कांटेक्ट फोटो वीडियो तथा फोन सेटिंग, बैंक के ऐप, इत्यादि को अपने कब्जे में लेकर अपने हिसाब से ऑपरेट करने लगा तथा बुजुर्ग से बार-बार ₹1 ट्रांसफर करने की जिद करने लगे, बुजुर्ग खाते में 15 लाख रुपए से अधिक की राशि थी बुजुर्ग को शंका होने पर तत्काल थाना छत्रीपुरा पहुंचे
थाना छत्रीपुरा के थाना प्रभारी श्री केपी सिंह यादव के निर्देश पर
प्रधान आरक्षक संजय राठौर ने बुजुर्ग से सारी जानकारी लेकर तत्काल बुजुर्ग के सभी बैंक खातों को लॉक करवा दिया तथा इंदौर पुलिस के साइबर हेल्पलाइन एवं 1930 पर भी कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर दी । फोन की सेटिंग चेंज की।
बुजुर्ग दंपत्ति ने प्रधान आरक्षक संजय राठौर एवं थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री केपी सिंह यादव एवं इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं तत्काल सहयोग से प्रसन्न होकर, पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
👉 इसलिए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। व्हाट्सएप से आने वाली अनजान कॉल पर भरोसा ना करें। गूगल सर्च इंजन से कोई भी कस्टमर केयर इत्यादि नंबर सर्च ना करें। सावधान रहें सुरक्षित रहें।