- मोबाईल फोन वापस पाकर, आवेदकगण व परिवारजनो ने इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर, भँवरकुआं पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।
इन्दौर शहर अपराध नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही के साथ, थाने पर आने वाले पीड़ितों व आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश कुमार गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर श्री डॉ. ऋषिकेश मीना के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कुमार यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर सहायक पुलिस आयुक्त जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव और उनकी टीम द्वारा 35 आवेदको के गुमे व गिरे हुए, विभिन्न कम्पनियो के 35 मोबाईल फोन ढूंढकर वापस कर उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई गई है।
इसी अनुक्रम में भँवरकुआं क्षेत्र में पढने वाले छात्र छात्राओं एवं मेहनत मजदूरी करने वाले 35 आवेदकगण के व्दारा थाना भँवरकुआं पर अपने मोबाईल फोन गुमने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदकगण के शिकायत पर भँवरकुआं पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार अवेदकगण के गुम हुये मोबाईल फोन को तकनीकी का प्रयोग कर ढूंढा, जिस पर भँवरकुआं पुलिस के व्दारा लगातार कार्यवाही करते आवेदकगण के विभिन्न कंपनियों के 35 गुम मोबाईल फोन के सर्चिग कर लौटाएं गये है ।
गुम मोबाईल फोन मिलने पर आवेदकगण व परिजनो के चहरो पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर, भँवरकुआं पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया ।