• महाराष्ट्र निवासी यात्री के साथ, बस कंडक्टर ने की अभद्रता, सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली के पुलिसकर्मियों ने तत्काल पहुँच की कार्यवाही।

 

  • इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से प्रभावित होकर, महाराष्ट्र निवासी यात्री ने पुलिस कमिश्नर इंदौर से मिलकर, की मुक्त कंठ से प्रशंसा।

 

  • पुलिस कमिश्नर इंदौर ने छोटी ग्वालटोली के आरक्षक व प्रधान आरक्षक की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर, किया नगद पुरस्कार से पुरस्कृत।

 

इंदौर – पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।  इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में महाराष्ट्र से आए व्यक्ति की शिकायत पर इंदौर पुलिस के थाना छोटी ग्वालटोली के पुलिसकर्मियों ने  संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की है।

 

इंदौर में राधास्वामी सत्संग में नागपुर महाराष्ट्र से आए विजय प्रहलाद राय पंजवानी अपने परिवार सहित खंडवा रोड़ इंदौर स्थित राधास्वामी आश्रम में रुके हुए है, जो आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को सुबह   खंडवा रोड़ राजदीप चौक से इंदौर रेल्वे स्टेशन आने के लिए रूबी ट्रेवल्स की बस में बैठे थे, जिनसे कन्डक्टर ने 20 रुपये किराया मांगा जबकि अन्य यात्रियों से 10 रु. ही ले रहे थे। जब महाराष्ट्र के विजय पंजवानी ने इसका विरोध किया तो बस कंडक्टर ने उसके साथ गाली गलौज व अभद्रता की। जिसकी शिकायत विजय पंजवानी द्वारा इंदौर पुलिस के कंट्रोल रूम पर फोन से की गई।

जिस पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम ने थाना छोटीग्वालटोली को सूचित किया। जिस पर बीट के प्रधान आरक्षक संजय पासवान व आरक्षक शिवकुमार गोस्वामी ने सवेदनशीलता का परिचय देते हुए,  तत्काल आवेदक से संपर्क किया और उक्त बस को ढूंढकर उसके कंडक्टर को पकड़ फटकार लगाई और थाने लाए जहां उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। जानकारी लगने पर बस मालिक भी आया और उसने भी महाराष्ट्र के यात्री से उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए क्षमा मांगी और अपने कंडक्टर को भी फटकार लगाई।

कंडक्टर और बस संचालक द्वारा माफी मांगने पर, विजय पंजवानी ने उनको माफ किया और कोई कार्यवाही नही चाहने बाबत कहा।

 

इंदौर पुलिस की तवरित कार्यवाही से प्रभावित होकर महाराष्ट्र निवासी विजय पंजवानी पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह से मिलने कार्यालय आए और थाना छोटी ग्वालटोली के दोनों पुलिसकर्मियों के त्वरित कार्य की प्रशंसा की।

 

उक्त त्वरित कार्यवाही पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दोनों पुलिसकर्मियो प्रधान आरक्षक 2950 संजय पासवान व आरक्षक 2052 शिवकुमार गोस्वामी  की तत्परता की सराहना कर शाबाशी दी और दोनों को 1500-1500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया और कहाँ की हमें ऐसे ही अच्छे कार्य कर स्वयं व अपने विभाग का भी गौरव बढ़ाने हेतु तत्पर रहना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content