- गरबा पंडाल के पास से शराब के नशे में धुत एक संदिग्ध को गाड़ी सहित पकड़कर, धारा 185 के तहत कार्यवाही कर, गाड़ी की जप्त।
- गरबा पंडालों से गुम 01 नाबालिक बालक को, शक्ति मोबाइल की टीम ने सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है। जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रतिदिन गरबा पांडाल आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसी तारतम्य में शक्ति मोबाइल PCR द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए, 01 मासूम बालक को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाकर, उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई है तथा संदिग्ध की चेकिंग करते हुए 01 संदिग्ध को पकड़कर थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द कर धारा 185 की कार्यवाही की गई है।
शहर में विभिन्न भक्ति स्थलों पर पेट्रोलिंग के तहत थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में स्थित शक्ति मोबाइल PCR 4 को भ्रमण के दौरान मालवा मिल गरबा पंडाल के पास संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध दिखा, जिसको चेक करने पर अत्यधिक नशे में था और वाहन भी चला रहा था। जिसे पकड़कर थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द कर धारा 185 के तहत कार्यवाही कर बुलेट क्रमांक MP 09 ZD 4058 जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रांतर्गत संचालित शक्ति मोबाइल PCR 9 को पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र के कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर से एक छोटे बालक के गुम होने की सूचना मिलीं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालक को ढूंढकर, तस्दीक उपरांत सकुशल उसकी माता पिता के सुपुर्द किया गया।
ऐसी भीड़ में गुम अपने मासूम बच्चे को पाकर, परिजनों ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।