• पुलिस कमिश्नर इंदौर ने असमजन के बीच पहुँच जानी क्षेत्र की समस्याएं व सुझाव।

 

इंदौर- आमजन से बेहतर सामंजस्य और पुलिस  व जनता के बीच बेहतर संवाद  स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 18.11.2025 को थाना आजाद नगर क्षेत्र स्थित पालीवाल समाज धर्मशाला, मुसाखेड़ी में मोहल्ला समिति बैठक का आयोजन किया गया।

 

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  श्री अमित कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त, जोन-01 श्री कृष्ण लाल चंदानी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविंद्र बिलवाल व थाना प्रभारी आजाद नगर श्री लोकेश सिंह भदौरिया सहित स्थानीय रहवासियों की बड़ी संख्या ने भाग लेकर न केवल अपनी समस्याएँ साझा कीं, बल्कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में पुलिस का सहयोग करने का संकल्प भी व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर इंदौर ने आमजन के बीच पहुँच क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद किया। अधिकारियों ने रहवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

 

🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य

 

इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य—

  • क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान
  • नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को मजबूत बनाना
  • जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं समन्वय को बढ़ाना
  • अवैध गतिविधियों पर काबू पाने हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना

 

 

📮 गोपनीय शिकायत व सुझाव पत्र पेटी – जनता की आवाज़, सीधे पुलिस तक

 

कार्यक्रम में एक गोपनीय शिकायत व सुझाव पत्र पेटी भी लगाई गई, जिसके माध्यम से रहवासियों ने बिना किसी संकोच के अपनी शिकायतें व सुझाव दिए। पुलिस अधिकारियों ने सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

 

👏 जनता का उत्साह और पुलिस पर विश्वास

 

रहवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि—

  • मोहल्ला समिति बैठकें अत्यंत उपयोगी हैं
  • नशे और अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे
  • पुलिस-जनता संवाद से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है

 

कार्यक्रम में लगभग 200–300 रहवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

🌟 निष्कर्ष

 

इंदौर पुलिस और जनता के बीच यह सार्थक संवाद न केवल सुरक्षा को मजबूत बनाता है, बल्कि समुदाय-पुलिस साझेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

 

इंदौर पुलिस इसी प्रकार जनता के साथ मिलकर शहर में शांति, सुरक्षा और नशा-मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content