- अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त, 02 आदतन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर, किया गिरफ्तार।
- इंदौर शहर के युवाओं को नशे का आदि बनाने वाले 02 आदतन अपराधियों को भेजा जाएगा केंद्रीय जेल भोपाल ।
- दोनों आरोपी करण उर्फ कान्हा व राजिक खाँ, रहेंगे 6 माह की अवधि के लिये भोपाल जेल में निरूद्ध
- आरोपी राजिक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 19 अपराध तथा आरोपी करण उर्फ कान्हा के विरूद्ध 16 अपराध हैं पंजीबद्ध।
इंदौर नगरीय क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार को नियंत्रित कर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री हंसराज सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा में क्षेत्र अवैध मादक पदार्थ की खरीदी / बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड तथा अवैध मादक पदार्थ बिक्री में संलिप्त आदतन अपराधियों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके अनुक्रम में एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा व थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर०डी० कानवा द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुध प्रहार करते हुए अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त, 02 आदतन अपराधियों के विरुद्ध की गई पिट एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वाले व इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत, इन अपराधों में संलिप्त रिकार्डेड बदमाश राजिक उर्फ राजिद पिता कल्लू खाँ निवासी लालगली थाना परदेशीपुरा जिला इन्दौर (NDPS के 2 अपराध सहित कुल 19 अपराध) एवं करण यादव उर्फ कान्हा निवासी मालवा मील की पक्की चाल थाना परदेशीपुरा जिला इन्दौर (NDPS के 2 अपराध सहित कुल 16 अपराध) के विरूद्ध पिट् एनडीपीएस की कार्यवाही करते हुये इनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर डीसीपी जोन 2 नगरीय इन्दौर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के प्रतिवेदन पर माननीय न्यायालय संभाग आयुक्त इन्दौर श्री दीपक सिंह द्वारा अपने आदेश दिनांक 02/07/2025 में विचारण उपरांत छः छः माह की अवधि के लिये उक्त दोनों बदमाशों को भोपाल जेल में निरूद्ध रखने हेतु आदेशित किया गया। जिसके पालन में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर०डी० कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, उपनिरीक्षक अनारसिंह जाधव, आरक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर व आरक्षक जितेन्द्र राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रही है।