- पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए की गई एक नई पहल।
- शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर।
- संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पहचान के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों का किया जा रहा है उपयोग।
शहर में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में विशेष निगरानी तथा चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के दौरान ड्रोन का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नरेट इंदौर मे सभी जोन के थाना क्षेत्रांतर्गत ड्रोन से पेट्रोलिंग एवं चेकिंग की जा रही है। जिसमे ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों की अवैधानिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा कर, संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं ।
उक्त कार्यवाही से पुलिस को रियल-टाइम जानकारी प्राप्त हो रही, जिससे अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। पुलिस द्वारा ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
इस कड़ी मे शहर के हॉटस्पॉट एरिया मे पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। तथा सुनसान इलाकों, शराब दुकानों के आसपास,पान आदि की गुमटियों आदि के आसपास, पैनी नजर तथा छोटी छोटी गली मोहल्लों पर बारीकी से ड्रोन पेट्रोलिंग की गई इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई एवं खुले मे नशा करने वाले लोगो को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की गई।





