• आरोपी शातिर धोखेबाज संजय पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त मे ।

 

आरोपी कारों को किराये पर लेकर। करता था कारो की हेराफेरी और धोखाधडी ।

 

  • आऱोपी का पूर्व मे भी जालसाजी व धोखाधडी का अपराधिक इतिहास , थाना जूनी इन्दौर , द्वारकापुरी , राजेन्द्र नगर , अन्नपूर्णा, नीलगंगा उज्जैन मे पूर्व मे भी पंजीबद्ध है धोखाधड़ी के कई अपराध ।

 

इंदौर – घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20/01/2026 को फरियादी रोमेन्द्र सिंह भदोरिया पिता अरूण सिंह भदोरिया निवासी न्यू गोरी नगर , इंदौर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख किया कि मै प्राईवेट नौकरी करता हुँ एवं मैने जनवरी 2025 मे एक मारुति स्वीफ्ट एल एक्स आई मॉडल MP09AG8335 की कार खरीदी थी । उक्त कार दिनांक 20.08.2025 को केशरबाग रोड़ पर स्थित कार वाशिंग सेन्टर के मालिक संजय करिरा को प्रतिमाह 24000/- रुपये किराए से दी थी जिसके संबंध मे 11 माह का किराए का अनुबंध भी तैयार किया गया था । संजय करिरा के व्दारा मात्र दो माह तक वाहन का किराया नगद रुप से दिया था इसके उपरांत संजय के व्दारा किराया देना बंद कर दिया । बाद मे मुझे पता चला कि संजय कालरा द्वारा मेरी कार किसी व्यक्ति  के पास गिरवी रख दी  गई है । फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध  पंजीबध्द किया गया ।

 

उक्त प्रकार के धोखाधड़ी के अपराधों पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत करते हुये को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त  जोन 4 श्री आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4  श्री दीषेश अग्रवाल  द्वारा आऱोपी की गिरफ्तारी हेतु एवं कारो की जप्ती हेतु सहायक पुलिस आयुक्त  श्री शिवेन्दु जोशी एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा को टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु कार्य योजना बनाने हेतु पाबंद किया गया ।

 

पुलिस टीम द्वारा आऱोपी संजय कारिरा को गिरफ्ताकर किया गया ।

  • थाना अन्नपूर्णा पर अपराध पंजीबध्द होने के बाद थाने पर करीबन 40 आवेदको द्वारा भी आरोपी संजय करिरा को कार किराये से देने एवं उक्त कार की जानकारी आऱोपी संजय करिरा को होने के संबंध मे आवेदन दिये ।
  • अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा आज दिनांक तक 24 कार जप्त कर ली गई है । जिसमे ऑडी, इनोवा क्रिस्टा, थार, स्कारपियो एन, फ्रोंस, जैसी मेहंगी गाडिया शामिल है ।
  • आरोपी संजय करिरा 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड है , जिससे करीबन 16 कार जप्त करना शेष है ।
  • गिरफ्तार आऱोपी -संजय करिरा उर्फ कालरा पिता अशोक कालरा निवासी 3606 ई सेक्टर सुदामा नगर इन्दौर
  • धोखाधडी का तरीका-

आरोपी संजय करिरा द्वारा भोले भाले कार मालिको को ऊंचे दामो पर किराये पर लेने का झांसा देकर कार 11 महीने का एग्रीमेन्ट तैयार कर  किराये पर लेकर उक्त वाहनो को एग्रीमेन्ट दिखाकर अन्य व्यक्तियो के पास गिरवी/किराये पर रख कर मोटी रकम ले लेता था । इसके उपरांत  आऱोपी संजय करिरा मूल कार मालिको को 2-3 महिने तक ही किराया देता था एवं उसके बाद किराये देना बंद कर देता था औऱ वाहन मे लगे जी पी एस को हटा देता था । जब वाहन मालिको को किराया नही मिलता था तो वह आऱोपी संजय कारिरा के चक्कर लगाने लगते थे तो वह 5-6 महीने बाद 10000-20000 हजार रूपये देकर पुनः विश्वास मे ले लेता था । आऱोपी द्वारा वाहन मालिको को उनकी कार को अवैध कार्यो मे लगाकर कानूनी लफडो मे फसाने की धमकी देता था बाद मे वाहन मालिक बिना किराये के समझौता कर अपना वाहन वापस ले लेते थे । इस दौरान उक्त वाहन को गिरवी /किराये से प्राप्त मोटी रकम को आऱोपी हडप लेता था ।

 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अजय कुमार नायर , उनि एमरकस टोप्पो , प्र.आर.1066 जितेन्द्र सोलंकी , आर.870 ऋषिकेश रावत, आर.2421 विश्वेन्द्र , आर.162 राकेश की सहरानीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content