• आवेदक की आहरित राशि का दुरूपयोग कर ठग द्वारा की गई थी ऑनलाइन शापिंग।

 

  • क्राईम ब्रांच के द्वारा अमेजॉन और रिलायंस डिजिटल से पार्सल ऑर्डर कैंसिल कर कराए रुपए रिफंड।

 

  • आवेदक के द्वारा समय पर दर्ज कराई थी, 1930/NCRP पोर्टल पर फ्रॉड की शिकायत।

 

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है  ।

 

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में दवा बाजार के व्यापारी आवेदक के द्वारा की गई शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे आवेदक ने बताया कि उसकी जानकारी के बिना उसका NetBanking का उपयोग करके किसी अज्ञात ठग के द्वारा बैंक खाते से 3 लाख 5 हजार रूपए आहरित कर ऑनलाइन ठगी संबंधित NCRP पोर्टल / 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई गई।

 

उक्त शिकायत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को प्राप्त होकर शिकायत में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर संबंधित बैंक खातों को फ्रिज करवाया तो पाया कि ठग द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से कई पार्सल ऑर्डर किए गए थे जिन्हें कैंसिल कर आवेदक की ठगी गई राशि 3 लाख 05 हजार रुपए  सकुशल रिफंड कराएं गए।

 

आवेदक की राशि सकुशल प्राप्त करने पर आवेदक के द्वारा क्राईम ब्रांच ऑफिस में उपस्थित होकर धन्यवाद दिया।

 

 

Cyber Advisory

 

 

(1).  अपने NetBanking/UPI ID पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें और नियमित अंतराल पर बदलते रहें।

 

(2). अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी नंबर एवं बैंकिंग मैसेज को हमेशा पढ़े।

 

(3). अनजान व्यक्ति के द्वारा कितना भी भरोसा दिलाने के बाद भी अपनी बैंकिंग एवं निजी जानकारी कभी भी साझा न करें।

 

(4). फ्रॉड होने पर तत्काल NCRP पोर्टल या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साईबर हेल्पलाईन नंबर 7049124445 पर शिकायत करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content