आमजन में सुरक्षा की भावना व सभी पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस पहुँची आम लोगों के बीच।

 

इंदौर – आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।  

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, आमजन में सुरक्षा की भावना व पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 02.09.25 को को नगरीय ज़ोन-04 अंतर्गत अनुभाग जूनी इंदौर के संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया l फ्लैग मार्च थाना रावजी बाजार से शुरू होकर लालमंदिर, गाड़ीअड्डा, हाथीपाला, महलकचहरी, चंद्रभागा भाट मोहल्ला, मोतीतबेला, मिल्लत नगर, पलसीकर चौराहा, सोनकर धर्मशाला,जबरन कॉलोनी,पांच मंदिर , प्रकाश का बगीचा, बलाई मोहल्ला, औदुंबर धर्मशाला से थाना रावजी बाजार पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में एसीपी जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी, थाना  रावजी बाजार, थाना जूनी इंदौर ,भंवरकुआं के प्रभारी सहित थानों के बल के साथ अधिकारी/ कर्मचरीगण सम्मिलित हुए।

keyboard_arrow_up
Skip to content