शांति व सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने हेतु की परिचर्चा व दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
इंदौर – आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 30/6/25 को थाना छतरीपुरा परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमंत चौहान एवं थाना प्रभारी छतरीपुरा श्री के पी सिंह द्वारा मोहर्रम त्यौहार के तहत थाना छतरीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित होने वाले मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम ताजिए, अखाड़े, परचम, आलम, छोटा घोड़ा, बड़ा घोड़ा के आयोजकों एवं वॉलिंटियर्स की बैठक ली गई।
उक्त बैठक में जुलूस के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया तथा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु बताया गया । ताजिया रखने वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के संबंध में बताया गया। जुलूस के दौरान ध्वनि विस्तारित यंत्र का उपयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार रखने के संबंध में बताया। साथ ही सभी को कहा कि इस दौरान आवश्यकता अनुसार पुलिस बल तो होगा ही, पर कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिये प्रत्येक आयोजन के साथ अधिक से अधिक वॉलिंटियर तैनात रहे, ये भी समझाईश दी ।
आयोजकों ने सभी निर्देशों का पालन करते हुए शहर में अमन चैन के साथ त्योहार मनाने का आश्वासन दिया गया।