- आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए सोने के कान के टॉप्स 02 जोड, विदेशी करंसी, चोरी के रूपयो से खरीदी बुलेट, घटना मे प्रयुक्त कार व चोरी करने के औजार कुल कीमती 8,75,360/- का मश्रुका किया बरामद।
- पूछताछ पर आरोपी द्वारा बेटे व अन्य साथी के साथ की गई अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की अन्य 02 नकबजनी की घटनाओ का भी हुआ खुलासा।
- आरोपी घटना कारित करने के लिये तथा पुलिस से बचने के लिये करता था अपने कार में नकली नंबर प्लेट व लंबे रास्तो का इस्तेमाल, YOUTUBE पर कार के विडियो देखकर आया नंबर प्लेट बदलने का आईडिया ।
- आरोपी अपनी शारीरिक वेश-भूषा छुपाने के लिये करता था हेयर विग का उपयोग।
इंदौर – शहर मे चोरी/ नकबजनी, लूट, डकैती एवं संपत्ति सबंधी जैसे गंभीर अपराध घटित करने वाले आसामाजिक तत्वो के विरुध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये हैं। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-2 श्री हंसराज सिंह एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी कनाडिया डॉ. सहर्ष यादव के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। जिस पर थाना प्रभारी कनाडिया एवं टीम द्वारा बायपास से लगी आउटर कॉलोनियो, रहवासी संस्था, मल्टी में चोरी व नकबजनी की वारदातो से बचने के सबंध मे व कार्यवाही के आवश्यक निर्देश भी जारी किये गये थे।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना कनाडिया ने चोरी व नकबजनी करने वाली इनपुन पुनर्वास की सिकलीगर गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के आरोपी जीतसिंह टांक को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 02.08.2025 को फरियादी संजय माने पिता गोविंद राव माने निवासी मानवता नगर कनाडिया रोड इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि वह पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय हैदराबाद में डी. जी. एम. के पद पर कार्यरत हैं एवं अपने परिवार के साथ हैदराबाद में निवासरत हैं। दिनांक 18.07.2025 के शाम करीबन 04 बजे अपने घर मानवता नगर कनाडिया रोड इंदौर का ताला लगाकर ब्रीलियंट कन्वेक्शन सेंटर मे कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये चला गया और वहीं से फ्लाईट से हैदराबाद चला गया था, बाद दिनांक 01/08/2025 के रात करीबन 10 बजे हैदराबाद से अपने घर मानवता नगर इंदौर आया तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था एवं घर का सामान अस्त व्यस्त होकर बिखरा पढ़ा हुआ था। फिर वह घर के अंदर जाकर देखा तो अंदर बेडरूम मे रखी अलमारी के लाक टूटे थे व अलमारी में रखे 02 सोने के कान के टॉप्स, 01 डायमंड टाप्स, 01 डायमंड रिंग, 01 सोने की चैन, 01 अंगूठी सोने की (बीना नग की), 10-10 रू नोट की 34 गड्डिया कुल 34000 रुपये एवं 50 रुपये के नोट की दो गड्डिड्या कुल 10000 रुपये एवं अमेरिकी डालर एक डालर के 100 नोट की एक गड्डी एवं दो पंजाब नेशनल बैंक के लाकर की चाबी नही थी। फिर फरियादी ने घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज चेंक किये तो पाया कि दिनांक 31.07.2025 के रात 2.30 बजे से रात 03.00 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरे बेडरूम की अलमारी में रखा उक्त सामान एवं नगदी रूपये चोरी करके ले गया है।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी संसाधनो एंव परमपरागंत तरिको का उपयोग कर दिनांक 17.08.2025 को आरोपी जीतसिंह टांक उम्र 51 साल निवासी इनपुन पुनर्वास सेक्टर सी थाना मांधाता जिला खण्डवा को गिरफ्तार किया गया है। जिससे उसकी गैंग के अन्य सदस्यो के सबंध में पूछताछ की जा रही थी। आरोपी से पुछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 31.07.2025 की रात में अपने बेटे अक्षय सिंह के साथ मिलकर स्वयं की मारुती सुझुकी कंपनी की एक ग्रे रंग की ALTO K10 कार क्रमांक MP09DJ7412 से आये तथा मानवता नगर के सूने मकान मे नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा बताया गया की वह पुलिस से बचने के लिये अपनी कार में नकली नंबर प्लेट लगा लेता था जिससे की उसकी असल कार का नंबर पुलिस पता न लगा पाये तथा घटना करने के बाद आरोपी अपनी कार से लंबी दूरी का रास्ता तय कर अपने घर जाता था ताकि पुलिस उन तक आसानी से न पहुँच सके। आरोपी ने बताया कि उसको YOUTUBE पर कार के विडियो देखकर अपनी कार में नंबर प्लेट बदलने का आईडिया आया था तथा आरोपी अपनी शारीरिक वेश भूषा छुपाने के लिये हेयर विग का भी इस्तेमाल करता था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से थाना कनाडिया के अपराध में सोने के कान के टॉप्स 02 जोड, विदेशी करंसी, चोरी के रुपयो से खरीदी बुलेट, घटना में प्रयुक्त कार व चोरी करने के औजार कुल कीमती 8,75,360/- का मश्रुका बरामद किया गया है।
आरोपी द्वारा अपने बेटे अक्षय व साथी सुरज मराठा निवासी इनपुन पुनर्वास खण्डवा के साथ इंदौर के थाना अन्नपूर्णा में दिनांक 26.07.2025 व दिनांक 28.07.2025 को नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। प्रकरण में आरोपी अक्षय सिंह टांक अभी फरार है। आरोपी पहले भी सिवील लाईन देवास में नकबजनी की घटना में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी – जीतसिंह टांक निवासी इनपुन पुनर्वास सेक्टर सी थाना मांधाता जिला खण्डवा ।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया डॉ. सहर्ष यादव, उनि सचिन आर्य, प्रआर किशोर सावंलिया, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर. अमित भदौरिया, आर नीरज जाट, आर रामभजन, आर रवि शर्मा, सायबर सेल जोन 02 इंदौर की उल्लेखनीय भूमिका रही।