• आरोपियो के कब्जे से 325 ग्राम सोने के जेवर कीमती लगभग 35 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त।
  • आरोपीगण ज्वेलर्स के काम का अनुभव रखते थे जिनके द्वारा योजनाबध्द तरीके से दिये था घटना को अंजाम।

 

इंदौर – पुलिस थाना व्दारकापुरी पर दिनांक 8 नवंबर 2025 को फरियादी रमेश कुमार कांची निवासी अहमदाबाद ने सूचना दी कि वह जनेश्वर ज्वेलर्स अहमदाबाद मे सेल्समैन है, वह इंदौर में स्वर्णकार ज्वेलर्स ‌द्वारकापुरी पर 325 ग्राम सोने के जेवरात को देने आया था। स्वर्णकार ज्वेलर्स के संचालक द्वारा सोने के जेवरात प्राप्त कर, उसका पेमंट आरटीजीएस के माध्यम से बैंक से करने का कहकर आरोपी दुकान से चला गया उसका अन्य साथी दुकान पर मौजूद था। थोड़ी देर बाद आरोपी ने सेल्समैन को फोन लगाकर कहा कि आरटीजीएस में कुछ दिक्कत आ रही है आप बैंक आ आओ तब सेल्समेन रमेश कुमार उसके बताए अनुसार जब बैंक पर पहुंचा तो आरोपी वहां नहीं मिला जब वह वापस दुकान पर पहुंचा तो दुकान पर ताला लगा मिला तथा आरोपी के फोन पर कॉल करने पर फोन बंद मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना व्दारकापुरी पर अपराध क्रमांक 553/25 धारा 316(2) 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन मे अति पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी द्वारा थाना प्रभारी थाना द्‌वारकापुरी श्री मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

उक्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के फुटेज, बैंक की यूपीआई की जानकारी तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण नाम आरोपी (1) शशांक पिता संतोष कुमार सोनी,  नि. बजरंग चौक सुभाष नगर महोबा उत्तरप्रदेश (2) राहुल सोनी पिता छोटेलाल सोनी  नि. 5 (A) सनसिटी कॉलोनी छतरपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से पुछताछ करने पर बताया कि स्वयं ज्वेलर्स कर काम करने का अनुभव रखते है। उन्हें पता था कि अहमदाबाद के ज्वेलर्स बड़े ऑर्डर इंदौर तथा मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में कुछ राशि के डाउन पेमेंट पर भेज देते हैं। इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए आरोपीगण ने अहमदाबाद में जनेश्वर ज्वेलर्स में जाकर ₹50000 का पेमेंट कर लगभग 350 ग्राम सोने के जेवर का ऑर्डर दिया था। अपनी योजना पर काम करते हुए ऑर्डर डिलीवरी के 3 दिन पहले उनके ‌द्वारा थाना व्दारकापुरी क्षेत्र में किराए पर दुकान प्राप्त की गई। उनके द्वारा दुकान मालिक को कहा गया कि दुकान में साफ सफाई करवा कर फिर एग्रीमेट कर लेंगे। यह कहकर दुकान की चाबी आरोपीगण ने प्राप्त कर ली तथा दुकान में स्वर्णकार ज्वेलर्स का एक बोर्ड बनवाकार लगा दिया गया तथा दुकान के अंदर दुकान का सेटअप जैसे काउंटर तथा ज्वेलरी की दुकान में आमतौर पर बिछाए जाने वाली गादी आदि बिछाकर दुकान तैयार कर ली। फिर योजना अनुसार जब सेल्समैन ज्वेलरी देने इंदौर आया तो उसे दुकान पर बुलाया गया। दुकान देखकर रोल्समैन की यह यकीन हुआ कि वह सही व्यक्तियों को ज्वेलरी सप्लाई कर रहा है। इसके पश्चात ज्वेलरी लेने के बाद आरोपी द्वारा पहले मोबाइल फोन से पैसा ट्रांसफर करने का नाटक किया गया फिर बैंक आकर आरटीजीएस से पेमेंट का कहा गया और फिर योजना अनुसार सेल्समैन को पेमेंट के नाम पर बैंक में बुलवाया गया जब सेल्समैन बैंक पहुंच तो योजना अनुसार दुकान बंद कर माल सहित फरार हो गए थे।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का मश्रुका 325 ग्राम सोना कीमती लगभग 35 लाख रुपये बरामद किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री मनीष मिश्रा, सऊनि कमलेश डाबर, आर अरुण जाट,  आर अनुराग सिकरवार, कृष्णचंद शर्मा की सराहनीय भुमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content