इंदौर –  शहर में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में नगरीय ज़ोन-02 व ज़ोन-03 द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

 

जिसके तहत कल दिनांक 11.10.25 को रात्रि में एडिशनल डीसीपी ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा और एसीपी विजय नगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना विजय नगर व थाना हीरा नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के संभावित हॉटस्पॉट, शराब दुकानों के आसपास, गार्डन व सुनसान इलाकों में एक विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया और वहां  संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चैकिंग की गई साथ ही लोगों को समझाईश दी गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध अथवा अवैधानिक गतिविधि दिखने पर संबंधित थाने पुलिस को अथवा क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें, आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।

इस दौरान कई असामाजिक तत्वों व संदिग्ध वाहन चालकों को भी पकड़ा गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content