- आरोपियों से 7 पेटी (लगभग 61 लीटर) अवैध शराब कीमती लगभग 30,000 रुपए, दो मोटर सायकल, दो मोबाइल और नगदी 26,530 रुपये सहित कुल मश्रुका कीमती करीबन 5,00,000 रुपये जप्त
- आरोपी थे क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब खपाने की तैयारी में।
इंदौर शहर मे अवैध शराब के की गतिविधियों पर अकुंश लगाने एवं इससे जुडे हुए आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग सराफा श्री हेमंत चौहान द्वारा दिए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा 03 आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब की 07 पेटियों कीमती लगभग 30,000 रुपए की और दो मोटर सायकल, दो मोबाइल और नगदी 26,530 रुपये कुल मश्रुका कीमती करीबन 5,00,000 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 12.10.2025 को पुलिस थाना छत्रीपुरा इन्दौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अर्जुनपुरा मल्टी के सामने खाली पडे मैदान से भारी मात्रा में शराब को किसी अन्य स्थान पर ले जाने की तैयारी में है, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर अर्जुनपुरा मल्टी के सामने खाली पडे मैदान से 03 आरोपियों को अवैध देशी शराब की 07 पेटी कुल कीमती 30,000/- लगभग व दो मोटर साइकल, दो मोबाइल सहित पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) दीपक राठौर निवासी अर्जुनपुर मल्टी इन्दौर।
(2) तुषार आर्य निवासी अर्जुनपुर मल्टी इन्दौर।
(3) विवेक आर्य निवासी अर्जुनपुर मल्टी इन्दौर।
जप्त मश्रुका- अवैध शराब की 07 पेटियों में 61 लीटर अवैध शराब कीमती लगभग 30,000 रुपए, दो मोटर सायकल, दो मोबाइल और नगदी 26,530 रुपये सहित कुल मश्रुका कीमती करीबन 5,00,000 रुपये
उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। आरोपियों से अवैध शराब के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी छत्रीपुरा संजीव श्रीवास्तव, उनि पवन नरवरे, सउनि सत्य नारायण दुबे, प्रआर अनिल मालवीय, प्रआ इकरार हुसैन, प्रआर. शशांक शर्मा, प्रआर धर्मेन्द्र पाठक, आर अरुण सिंह चौहान, आर भूपेन्द्र राजौरिया, आर धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा की सराहनीय भूमिका रही ।