• ऑपेरशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने नशा फैलाने वाले तस्करों को अवैध मादक पदार्थ के साथ धरदबोचा

 

  • आरोपियों से 84 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकल (कुल कीमती 1 लाख 84 हजार ) की जप्त।

 

  • आरोपी अन्य जगहों से ड्रग्स लाकर, शहर में फुटकर में अधिक दाम पर बेच, कमाते थे लाभ

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के तारतम्य में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को स्मैक के साथ पकड़ा गया है।

 

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी तिलक नगर के मार्गदर्शन में टीम द्वारा दिनांक 09/10/25 को स्कीम न. 140 के साँची पाईन्ट पर वाहन चेकिन के दोरान दो व्यकित एक बिना नंबर की हीरो स्पलैंडर मोटरसाईकिल से आते हुए दिखे जिसे रोकने पर उक्त मोटरसाईकिल पर सवार दोनो व्यक्ति घबराहट में भागने की कोशिश करने लगे जिसे मौके पर उपस्थित हमराह बल की मदद से पकड़ा और चैक किया। दोनो संदेहियों को चैक करते हुए उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 15.84 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से मादक पदार्थ  लाने व विक्रय करने के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

आरोपी –  1. रोहन सरकार नि. पिपलियाहाना तालाब की पाल इंदौर 2. आकाश पाल नि. पिपलियाहाना तालाब की पाल इंदौर

 

 

जप्त मश्रुका- 15.84  ग्राम स्मैक एवम एक मोटर साइकल हीरो स्पेलेंडर  कुल कीमती 1 लाख 84 हजार

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तिलक नगर निरी मनीष लोधा,  एसआई अमित कटियार (क्राइम ब्रांच ), सउनि संजय चौहान , स उ नि धर्मेंद्र बघेल ,  प्रआर 2016 मुजफर , प्रआर. 1210 रोशन, प्रआर 3256 अंबिका पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content