• क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध मध्य प्रदेश में पहली बार 107 BNSS के तहत् आरोपियों की संपत्ति अटैच किए जाने हेतु की जा रही है कार्यवाही।

 

  • ड्रग्स तस्करी के माध्यम से खरीदी अवैध संपत्ति को न्यायालय के माध्यम से अटैच कराने हेतु की गई आरोपियों के घर संपत्ति की इन्वेंटरी तैयार।

 

  • न्यायलय से सर्च वारंट प्राप्त कर की गई 03 आरोपियों के घर की तलाशी।

 

  • तीनों आरोपी की समाप्ति कीमत 56 लाख 69 हजार रुपए की इन्वेंटरी तैयार कर न्यायालय के आदेश से की जाएगी 107 BNSS के तहत् कार्यवाही।

 

माननीय मुख्य मंत्री महोदय मध्यप्रदेश द्वारा ड्रग्स तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर पुलिस कमिश्नर के द्वारा, ड्रग्स तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को न्यायालय के माध्यम से जब्त कराने हेतु 107 Bnss की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए गए थे।

 

पहली कार्यवाही

अपराध   धारा– 8/21, 8/29 Ndps, आरोपी का नाम – आकाश कुमार जैन  भोपाल

 

आरोपी द्वारा मेडिकल होलसेलर के रुप मे प्रतिबंधित दवाओ का कार्य वर्ष 2011 से किया जा रहा है।

प्रकरण में कुल गिरफ्तार आरोपियों के नाम –  (1).मोइनुद्दीन उर्फ मोना , (2).शावेज़, (3).अमर सिंह, (4).अमन रावत,  (5). आकाश जैन

पूर्व में आरोपी के कब्जे से जब्त सामग्री – 9 लाख 30 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट्स

स्थान जहां आरोपी की संपत्ति की इन्वेंटरी तैयार की गई – शारदा अपार्टमेंट मालवीय नगर भोपाल

क्राईम ब्रांच के द्वारा तैयार आरोपी की 21 लाख रुपए समाप्ति की इन्वेंटरी सूची तैयार की गई जो निम्न है: –

{02 फ्लैट, 02 दुकानें, सोने के आभूषण , 01 दोपहिया वाहन, फ्रिज, कूलर, tv, वाशिंग मशीन, अलमारी, पलंग, पंखे आदि जैसे कई सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख  रुपए है कि सूची तैयार की गई।}

 

 

दूसरी कार्यवाही

अपराध  धारा– 8/21,8/29 Ndps एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, आरोपी का नाम – समीर उर्फ सैंडी अंसारी इंदौर

 

आरोपी द्वारा ड्रग्स तस्क का कार्य वर्ष 2021 से किया जा रहा है।

पूर्व रिकॉर्ड– आरोपी के विरुद्ध थाना में कुल 12 अपराध NDPS एक्ट , चोरी, बलवा/दंगा करना, आर्म्स एक्ट, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी, हुआ एक्ट जैसे पहले से है पंजीबद्ध।

पूर्व में आरोपी के कब्जे से जब्त सामग्री – 45 ग्राम ब्राउन शुगर

स्थान जहां आरोपी की इन्वेंटरी तैयार की गई– आजाद नगर इंदौर

क्राईम ब्रांच के द्वारा तैयार आरोपी की 26 लाख 52 हजार रुपए समाप्ति की इन्वेंटरी सूची तैयार की गई जो निम्न है –

{02 मकान , 02 दोपहिया वाहन, फ्रिज, कूलर, tv, वाशिंग मशीन, होम थिएटर, सोफसेट, मोबाइल्स अलमारी, पलंग, पंखे आदि जैसे कई घरेलू सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 26 लाख  52 हजार रुपए है कि सूची तैयार की गई।}

 

तीसरी कार्यवाही

अपराध   धारा– 8/22, 8/20, 8/29 Ndps,, आरोपी का नाम – मोहसिन उर्फ छिपा मंसूरी धार

आरोपी द्वारा ड्रग्स तस्करी का कार्य वर्ष 2020 से किया जारहा है।

पूर्व रिकॉर्ड– आरोपी के विरुद्ध कोतवाली एवं पीथमपुर जिला धार में कुल 07 अपराध आर्म्स एक्ट, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी जैसे पहले से है पंजीबद्ध।

प्रकरण में अन्य साथी गिरफ्तार आरोपियों के नाम – शाहरुख, यूसुफ उर्फ राजू, शकील उर्फ शाकिर

पूर्व में आरोपी के कब्जे से जब्त सामग्री – 102 ग्राम MD , चरस 1 किलो 46 ग्राम और गांजा 3 किलो 882 ग्राम

स्थान जहां आरोपी की इन्वेंटरी तैयार की गई– इंद्रा कालोनी रैदास मार्ग जिला धार

क्राईम ब्रांच के द्वारा तैयार आरोपी की 09 लाख 17 हजार रुपए समाप्ति की इन्वेंटरी सूची तैयार की गई जो निम्न है –

{01 मकान, फ्रिज, कूलर, tv, वाशिंग मशीन, अलमारी, पलंग पेटी, पंखे आदि जैसे कई घरेलू सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख 17 हजार रुपए है कि सूची तैयार की गई।}

 

उक्त तीनों आरोपियों की कुल 56 लाख 69 हजार रुपए कीमत की संपति की इन्वेंटरी सूची तैयार कर माननीय न्यायालय के माध्यम से 107 Bnss के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content