• आरोपियो के कब्जे से 16 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रूपये) एंव एक मोटर साइकिल की जप्त ।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोखत करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में में पुलिस थाना कनाडिया ने 02 आरोपियो से 16 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर कीमती लगभग 01.60 लाख रुपये की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

 

दिनाक 23.08.2025 को संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग एवं धरपकड के दौरान भूरी टेकरी के पास दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा जिनका नाम पता पूछते अपना नाम- 1.तरूण जैसवाल  नि0  स्वास्थ्य नगर राईल बंगला सुखलिया इन्दौर व 2. इदरीश  शेख  नि. सुजालपुरा सिटी मोहल्ला इंदौर का होना बताया जिनकी तलाश लेते दोनो संदिग्ध व्यक्तियो की पेन्ट की जेब से  ब्राउन शुगर मिली जिसको रखने के संबंध मै बैध लाइसेंस के बारे में पुछने नही होना बताया जिसे विधिवत प्रक्रिया के जप्त किया गया। जिसकी नापतौल करने पर उसका बजन कुल 16 ग्राम मिला जिसकी बाजार मूल्य लगभग 01.60 लाख रुपये से अधिक होना पायी गयी । आरोपियो से पुछताछ करने पर बताया उक्त ब्राउन शुगर के छोटे छोटे पाउच बनाकर बाजार में मोटर साइकिल से डेलवरी करना स्वीकार किया।

 

जप्तशुदा मश्रुका- आरोपियो के कब्जे से 16 ग्राम ब्राउन शुगर एंव एक मोटर साइकिल जप्त की ।

 

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि. दीपक पालिया, सउनि.दिलीप बगडावत, प्रआर. 2915 शिवकुमार यादव, आर. 1151 रामभजन, आर. 4045 नीरज जाट, आर. 713 विजय बडौदिया, आर. 2865 मनीष रावत, आर.1186 शुभम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content