- विगत 10 दिवस के अन्दर आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त 318 से अधिक आपराधिक लोगो से यलो एवं रेड नोटिस तामिल कर, की उचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
- नशे के कारोबार करने वाले व उनकी गतिविधियों में लिप्त 50 से अधिक अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरूध्द की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही ।
इंदौर – शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर निंयत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों लिप्त आरोपियों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री हंसराज सिंह एवं अति पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन मे नगरीय पुलिस जोन 3 क्षेत्रांतर्गत पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के लिए नवीन बीट सिस्टम लागु किया गया है। जिसके तहत नगरीय पुलिस जोन 3 के द्वारा नशे का कारोबार करने वालो, अवैध शराब का कारोबार करने वालो, पूर्व मे पंजीबध्द आपराधिक प्रकरण के आरोपियों सहित अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे नगरीय पुलिस जोन 3 द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नवीन पहल नवीन बीट सिस्टम के तहत सभी अधिकारियों कर्मचारियों को क्षेत्र वार दायित्वों सौपे गये है जिसके काफ़ी अच्छे परिणाम मिल रहे है। नवीन बीट सिस्टम के तहत पुलिस टीमो द्वारा अपराधियों पर ताबड़-तोड़ कार्यवाहियाँ की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा बिगत 10 दिवस में ऐसे लोग जिनके द्वारा पूर्व में कोई अपराध किया गया या कोई शिकायत थी, ऐसे लगभग 200 लोगो से यलो नोटिस तामिल कराया गया तथा उनके विरुध्द बाउंड की कार्यवाही की गई है। एवं आद्तन अपराधी तथा गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे 128 लोगों को रेड नोटिस तामील कराकर विशेष हिदायत देकर हर पल पुलिस की निगरानी मे रहने की चेतावनी दी गई।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा 28 जिला बदर में से 25 को चेक किया गया तथा उनके परिजनों को हिदायत दी गई की जो प्रतिबंधित परिधि सीमा है वह कानुन की सीमा मे रहकर कानुन का का पालन करे, तथा कानुन का उल्लघन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार नशे के ख़िलाफ़ कार्रवाइयों में नशे के कारोबार मैं संलिप्तता रखने वाले लगभग 50 से अधिक अपराधियों व असामाजिक तत्वों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ़्त मैं लाया गया है। अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त 54 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई तथा नशे के साथ वाहन चलाने वाले 87 लोगों के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए गए है।
साथ ही छोटे बच्चों एवं महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ तथा बलात्कार की घटनाओं की रोकथाम हेतु नेशनल डाटाबेस ऑफ़ सेक्सुअल ऑफ़ेंडर द्वारा लिस्ट शेयर की गई। जिसमें से लिस्ट के आधार पर 527 लोगों को चिन्हित कर पिछले चार दिवस में 180 लोगो को चेक किया जाकर डोजियर भरवाए गए हैं, एवं 52 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है इस प्रकार लगभग 232 लोगों को चेक करके उन पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे लागू किये गये नवीन बीट सिस्टम के तहत आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर तक के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के क्षेत्रानुसार अपने एरिया (मोहल्ले/गली/मार्केट/ कॉलोनी) निर्धारित किये गये है, जिसके तहत अवैधानिक गतिविधियों मे लिप्त आपराधियों एवं उनकी गतिविधियों पर अत्यंत प्रभावी तरीक़े से आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारी पैनी निगाह रखे हुए है। इसी का परिणामों के तहत कम समय मे ताबड़-तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे अपराध कम करने मे सफलता प्राप्त हुई है।