• अमरावती क्राइम ब्रांच की सूचना पर इंदौर के थाना खजराना क्षेत्र में नहरसावली दरगाह से पकड़ा गया, अमरावती निवासी संदिग्ध।

 

  • संदिग्ध के विरुद्ध थाना फ्रेजर पूरा अमरावती में अपराध पंजीबद्ध

 

इंदौर- दिनांक 29/11/25 को अमरावती क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम जिला इंदौर को सूचित किया गया कि अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी देने वाला से संदिग्ध मोबाइल  धारक व्यक्ति इंदौर शहर में घूम रहा हैं। कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम बनाकर उक्त बताएं हुलिए के संदिग्ध को नाहरशाहवाली दरगाह से पकड़ा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –  पुलिस कंट्रोल रूम अमरावती पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से दिनांक 28/ 11/ 25 को फोन पर अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। जिसकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए थाना फ्रेजर पूरा जिला अमरावती महाराष्ट्र पर दिनांक 29 /11 /25 को मोबाइल  धारक के विरुद्ध अपराध  पंजीबद्ध कर संदिग्ध की तलाश की जा रही थी जिसके इंदौर में होने की सूचना अमरावती क्राइम ब्रांच द्वारा इंदौर पुलिस को देने पर, थाना खजराना पुलिस द्वारा नाहर शाह वली दरगाह से उक्त संदिग्ध  हरीश उर्फ सोहेल शेख पिता पांडुरंग धारवे निवासी शिवाजी नगर थाना नान गांव पेठ जिला अमरावती महाराष्ट्र को पकड़ कर अमरावती पुलिस को विधिवत सुपुर्दगी मे दिया गया।  जिसकी अग्रिम विवेचना अमरावती पुलिस द्वारा की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि संदीप पटेल,उनि घनश्याम मिश्रा, स उनि मोहनलाल ,प्रधान आरक्षक रामकृष्ण,पंकज सांवरिया, आर.शुभम सिंह, जबर सिंह धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content