• पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घण्टे के भीतर अपहरणकर्ताओं से बालक को कराया मुक्त।

 

  • आरोपियों ने कार डील का झांसा देकर बालक को जयपुर बुलाकर बना लिया था बंधक।

 

  • आरोपीयो ने अपह्रत बालक के पिता से दो लाख रुपये की फिरोती की थी डिमांड और मांग पूरी न होने पर दी थी जान से मारने की धमकी।

 

इंदौर- पुलिस थाना  परदेशीपुरा पर     दिनांक 06/02/2025  को फरियादी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरा लड़का राहुल  है जिसके नंबर से मुझे फोन आया और एक व्यक्ति ने बोला के राहुल को हमने बंधक बना रखा है दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो तो हम राहुल को छोड़ देंगे वरना उसे जान से खत्म कर देंगे।  फरियादी की सूचना पर  तत्काल थाना परदेशीपुरा पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

घटना की गंभीरता एवं अपहृत बालक को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद कराने के लिए एवं अज्ञात आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में   पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह व  सहायक पुलिस आयुक्त श्री नरेंद्र रावत के मार्गदर्शन में परदेशीपुरा थाना प्रभारी आर डी कानवा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के लिए लगाया गया।

विवेचना में तकनीकी जांच पर पुलिस की एक टीम अपहृत बालक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश में जयपुर रवाना की गई ।  पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर बालक को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया एवं अपहरणकर्ता (1) विशाल  देवजाणी निवासी जगदंबा नगर जयपुर (राजस्थान) व वीरेन्द्र  यादव  निवासी फोटपुतली जयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया|

 

तरीका वारदात _ आरोपी सोशल मीडिया साइट पर संपर्क कर पुरानी गाड़ी खरीद फरोख्त की डील करने पर कमीशन देने का लालच देते हैं अपने अन्य साथियों को भेज कर उक्त डील कराकर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं तथा बाद में उक्त कार या पैसे देने के नाम पर फरियादी से पैसों की डिमांड करते हैं।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा इस प्रकार की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरीक्षक आर डी कानवा, उनि अनारसिंह, प्रआर भूपेंद्रसिंह, देवेंद्र यादव, राजकुमार दुबे, संतोष तिवारी, आरक्षक जयवेंद्र गुर्जर एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रवीण, आरक्षक विनीत  की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content