• आरोपी राजस्थान व हरियाणा से बिना नंबर की आई 10 नियोस कार से आते थें चोरी करने।

 

  • आरोपी से सोने चांदी के आभूषण सहित करीब 36 लाख रुपये का मश्रुका जप्त ।

 

  • आरोपी है कुख्यात अंतर्राज्यीय नकबजन सतपाल फौजी (गुंडगांव) गिरोह के सदस्य।

 

मुख्य आरोपी के विरुद्ध कई राज्यो में बैंक डकैती सहित पंजीबद्ध है 40 से अधिक अपराध ।

 

  • पुलिस से बचने के लिए मोबाइल में सिम की बजाए करते थे नेट से वाट्सअप कॉल और टोल टैक्स वाले रास्तों को करते थे अवॉइड।

 

  • गूगल से सर्च कर पॉश कालोनियों का पता लगाकर करते थे चोरी।

 

इंदौर-  शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया द्वारा नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है।

 

पुलिस थाना कनाड़िया पर दिनांक 31.12.2024 को फरियादी प्रकाश हलधर पिता तारापाद हलधर निवासी- मानवता नगर इंदौर ने बताया कि कोई अज्ञात चोर मेरे घरका ताला तोडकर उपर वाले कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे पुराने इस्तमाली सोने एवं चांदी के जेवर का डिब्बा, मेरी पत्नी का आधार कार्ड, पेन कार्ड, एस बी आई बैंक का ए टी एम कार्ड, वोटर आयडी चोरी करके ले गया। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

  1. ठीक इसी प्रकार दिंनाक 20.02.2025 को फरियादी अर्पण पांडे पिता अरुण कुमार पांडे निवासी आलोक नगर इंदौर ने बताया कि दिनांक 25.12.2024 को मेरी माँ दिपिका फ्लेट पर ताले लगाकर मेरे पास दिल्ली नोयडा में आ गयी थी। करीब दो माह बाद मुझे पता चला कि मेरे फ्लेट का ताला टुटा हुआ होकर अज्ञात चोर घर में रखा सोना, चांदी व कीमती सामान चोरी कर ले गया है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

  1. दिंनाक -07/06/2025 को फरियादी संजय उपाध्याय पिता बाबुलाल उपाध्याय निवासी श्रीजीवैली बिचौली मर्दाना इंदौर ने बताया कि कौई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर घर मे रखा सोने का सामान व कुछ अन्य चीजे चोरी कर ले गया है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध क्रंमाक 335/25 धारा-331 (3), 305 (ए) बी. एन. एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

  1. दिनांक 14.09.2025 को फरियादी हरीश जैन पिता रुपकुमार जैन निवासी संपत्तहिल्स बिचौली मर्दाना ने बताया कि अज्ञात चोर घर मे रखे सोने व चांदी के जैवरात व नगदी रूपये करीबन 03 लाख रूपये चोरी कर ले गया है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 539/25 धारा-331 (3), 305 (ए) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

क्षेत्र में उक्त चोरी, नकबजनी, की घटनाओं को लेकर पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम को लगाया गया। टीम व्दारा कडी मेहनत व 05 माह से लगातार प्रयास कर करीब 850-900 कैमरे की फुटैज चेक कर व तकनीकी मदद से आरोपियो की पहचान कर क्षेत्र में हो रही सम्पत्ति संबंधी घटना करने वाले 01 शातिर अंतर राज्यीय अपराधी को थाना कनाडिया पुलिस ने लगातार 12 दिन तक आरोपी के घर के आसपास रैकी कर कडी मेहनत के बाद ग्राम-कुजोता जिला-कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । अपराधी नरेश  यादव निवासी ग्राम कुजोता जिला-कोटपुतली राजस्थान ने अपने दोस्त परमिंदर  तंवर निवासी ग्राम भानगढ जिला भिवांडी हरियाणा के साथ थाना कनाडिया क्षेत्र मे कुल 04 चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

 

तरिका-ए-वारदात – आरोपी अपने बिना नंबर की कार से राजस्थान से दूसरे राज्यो मे चोरी करने के उद्देश्य से अपनी पहचान छुपाने के लिए बिना सिम का उपयोग किये नेट के माध्यम से कालिंग कर घटना को अंजाम देते थे। आरोपी अपनी व कार की पहचान को छुपाने के लिए टोल टेक्स को अवाइड कर गांवो व कच्चे रास्तो का उपयोग करते हुए बड़े शहरो मे अंदर घुसते थे। आरोपी घटना में प्रयुक्त गाडी का उपयोग केवल घटना करने के लिए करते थे तथा चोरी के माल से अपनी क्रेटा गाडी की किस्तो भरते व क्रेटा गाडी का उपयोग अपने एशो आराम के लिए करते थे। मुख्यतः शहर के सुनसान वाले क्षेत्र व आउटर कालोनी के सुनसान घरो को निशाना बनाकर ताला तोड बडी सफाई से घटना को अंजाम देते थे।

 

आरोपीयो के विरुध राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलगाना, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यो मे है अपराध पंजीबद्ध ।

 

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम-

 

  1. नरेश यादव निवासी ग्राम कुजोता जिला-कोटपुतली राजस्थान ।

 

फरार आरोपी का नाम-

 

  1. परमिंदर तंवर निवासी ग्राम भानगढ जिला भिवांडी हरियाणा।

 

जप्त माश्रुका- सोने की चैन, सोने की पेंडेंट चैन, सोने के 03 जोडी झुमके, सोने की बाली, सोने की अंगुठीया, सोने का मंगलसुत्र, सोने की नथ, सोने के लटकन टॉप्स, चांदी कि पायले, चांदी के कढे, चांदी की हाय, चांदी की चैन, क्रेटा कार, आईफोन, विवो मोबाईल, नगदी 34000,  कुल माश्रुका करीब 36 लाख रुपये जप्त किया गया।

 

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव, उनि. दीपक पालिया, उनि. सचिन आर्य, प्र.आर.838 योगेश झोपे, प्र.आर.शिवकुमार यादव, प्र. आर. पुनीत चौबे, प्र.आर. रामनारायण, प्र.आर. किशोर सावंलिया, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर. अमित सिंह भदौरिया, आर. नीरज जाट, आर. रामभजन गुर्जर, आर. सोनु गुर्जर एवं सायबर सेल जोन-02 से आर.प्रवीण चौहान, आर. विनित मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content