·         आरोपिया के कब्जे से  लगभग 24 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद।

 

·         नशे की लत पूरी करने ओर जल्दी पैसे कमाने  की नियत से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचना बताया ।

 

·         आरोपिया पर पूर्व में कई गंभीर अपराधिक मामले- एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट आदि के कुल 25 अपराध है पंजीबद्ध तथा आरोपिया है थाना आजाद नगर की लिस्टेट गुंडा लिस्ट में ।

 

इंदौर शहर मे अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एंव इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निदेशों के अनुक्रम में डीसीपी ज़ोन-01श्री श्रीकृष्ण लालचंदानी के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा टीम गठित कर लगातार अवैध मादक पदार्थ  के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

       इसी कड़ी में थाना आजाद नगर की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते लेटेश्वर हनुमान मंदिर के पास खुला मैदान आजाद नगर  एक संदिग्ध महिला दिखी जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगी, टीम द्वारा  संदिग्ध की घेराबंदी कर पकड़ा , जिसकी नियमानुसार तलाशी लेते उसके के पास से अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स होना पाया गया ।

 

आरोपी का विवरण–

सरिता उर्फ पंगु बाई भूरिया निवासी भील कॉलोनी थाना आजाद नगर

 

 

जप्तशुदा मश्रुका –

24 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर।

 

 

 आरोपिया से उक्त अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ का नशा करने की आदि है, नशे की लत पूरी करने एवं जल्दी और आसानी से अमीर बनने की नियत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम देना बताया ।

 

आरोपिया के विरुद्ध थाना आजाद नगर में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है।जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपिया के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

  

 👉    आरोपिया बहुत शातिर किस्म की होकर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए प्रतिदिन अपना ठोर ठिकाना बदलती रहती थी और छोटे छोटे बालक बालिकाओं जो 10 – 12 साल  उम्र के उनको अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने तथा क्रय विक्रय करने के लिए उपयोग करती है, ताकि पुलिस कार्यवाही से बच सके। 

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आज़ाद नगर निरीक्षक तिलक कारोले, उनि धर्मेंद्र राजपूत,  रचना परमार, सउनि संदीप बैंस, प्रआर. संजय तिवारी, अभिनव शर्मा नीतीश अटोडे, प्रदीप पटेल, आर. कृष्णा पटेल, शीला , अनुराधा, भूपेंद्र राठोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content