o आरोपी कुणाल से घटना में प्रयुक्त एक चाकू किया जप्त
o आरोपियों के विरूद्ध की जाएगी जिलाबदर की कार्यवाही
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये । जिसके तारतम्य में एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0 डी0 कानवा एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
घटना का विवरण- दिनांक 12/08/2025 व 13/08/2025 की मध्यरात्रि करीब 10.30 बजे आदर्श बिजासन नगर इन्दौर में शराब पी रहै बदमाश शुभम चौकसे, कुणाल पंवार व उनके दोस्त द्वारा फरियादी सागर चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर इन्दौर के साथ अडीबाजी कर शराब पीने के रूपये मांगे, रूपये न देने पर मारपीट की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान मामले में मुख्य आरोपी शुभम चौकसे निवासी आदर्स बिजासन नगर इन्दौर व उसके साथी निहाल धुरिया निवासी आदर्श बिजासन नगर इन्दौर को दिनांक 13/08/2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी क्रम में घटना में फरार मुख्य आरोपी कुणाल पंवार निवासी आदर्श बिजासन नगर इन्दौर व उसके साथी आरोपी राहुल राजगुरू निवासी फिरोज गाँधीनगर इन्दौर को दिनांक 20/08/2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मामले में मुख्य आरोपी शुभम चौकसे व कुणाल पंवार से कुल 02 चाकू जप्त किये गये । आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0 डी0 कानवा एवं उनकी टीम – उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र यादव, राजकुमार दुबे, देवीसिंह मीणा, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र राजपूत, मनीष वर्मा एवं शशिकांत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।