“ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर की लगातार कार्यवाही….
✓एक दिन में अलग–अलग ठिकानों पर कार्यवाही में 08 आरोपी धराएं।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानों से आरोपी (1). रवि सिंह निवासी नॉर्थ हरसिद्धि पंडरीनाथ इंदौर, (2). रवि उर्फ भय्यु निवासी नंदन नगर इंदौर, (3). आदिल खान निवासी आजाद नगर इंदौर, (4). रईस अली निवासी आजाद नगर, (5). अभिषेक चौधरी निवासी पिपलियाना कॉलोनी इंदौर, (6).आर्यन चौधरी निवासी दुर्गा नगर इंदौर, (7).अलीमुद्दीन निवासी जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर, (8). चिराग बकारे निवासी एलआईजी कॉलोनी इंदौर को अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते पकड़ा।
उक्त सभी आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा अपराध धारा 8/27 Ndps एक्ट कुल 08 अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।