आम नागरिक सुरक्षित व शांतिपूर्ण से मनाते है त्यौहार, इसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही उनके परिवारजन का भी है अभिन्न योगदान। 

 

इंदौर – पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने आज दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के साथ दीपावली का पावन पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिवार के बच्चों और अन्य सदस्यों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें उपहार भेंट किए।

यह आयोजन पुलिसकर्मियों के समर्पण और सेवाभाव को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया, जो त्योहारों के दौरान भी जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने परिवारों से दूर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

डीआरपी लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों व परिवारजन के लिये विभिन्न रचनात्मक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं – रंगोली, कविता व साफ व सुंदर सजावट वाले घर की प्रतियोगिता आयोजित किए गए, जिससे वहाँ एक उल्लासपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस परिवारों संे मिलते हुए, वहां के प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली व घरों की सजावट व साफ-सफाई देखी व उनकी रचानात्मकता प्रदर्शन की प्रशंसा कर, सराहना भी की।

 

इस अवसर पर, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, हमारे पुलिसकर्मी और उनका परिवार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार मना रहा हूं। उन्होंने पुलिस बल के सदस्यों के कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि, हमारें पुलिसकर्मी पूरी तरह तत्पर रहकर संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करते है ताकि आमजन सुरक्षित व शांतिपूर्ण रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें और इसमें आप पुलिस के परिवारजन का योगदान भी इतना ही महत्वपूर्ण है, जो कि प्रशंसनीय है।

इस दौरान उन्होनें पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिठाई, पटाखें व उपहार भेंट किए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुलिस परिवारजन ने भी पुलिस कमिश्नर सर के इस मानवीय और संवेदनशील पहल की प्रशंसा की और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही सभी ने कहा कि, इस प्रकार के कार्यक्रम पुलिस बल में आपसी स्नेह की भावना को बढ़ावा देने और ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण व सराहनीय पहल है।

keyboard_arrow_up
Skip to content