★ आमजन से रूबरू होकर जानी उनकी समस्याएं व सुझाव ।
★ पुलिस कमिश्नर ने, शिकायत पेटी के माध्यम से नागरिकों द्वारा बताई, क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी पर, तत्काल ही दिए कार्यवाही के दिशा निर्देश।
★ अपराध मुक्त समाज हेतु जनता व पुलिस की कड़ी को और मजबूत बनाने की बात पर दिया जोर ।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्रों में जनजागरूकता चलाकर आमजन व पुलिस के गठजोड़ को और मजबूत व प्रभावी करने इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 11.11.25 को नगरीय इंदौर ज़ोन-02 के थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के गोल स्कूल में एक महत्वपूर्ण ‘मोहल्ला बैठक’ का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्थ) श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन -2 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 श्री अमरेंद्र सिंह, व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों सहित लगभग 250 नागरिक (पुरुष, महिला और बच्चे) शामिल हुए।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों को पुलिस से सीधे जोड़कर उनकी सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किये जा रहे है, आप निर्भीक होकर क्षेत्र की पुलिस से संबंधित समस्याओं व आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गोपनीय रूप से अपनी अपनी बात शिकायत पेटी या क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर बता सकते है।
साथ ही उन्होंने सभी से चर्चा करते हुए पुलिस के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि, सुरक्षित और समृद्ध समाज के लिए आमजन की पुलिस के साथ भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है, इस गठजोड़ से ही अपराधियों पर और प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
पुलिस द्वारा ऐसी गोपनीय सूचनाएं देने के लिए वहाँ एक शिकायत पेटी भी रखी, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा क्षेत्र के बारे में पुलिस से संबंधित एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी उक्त शिकायत पेटी में तत्समय ही डाली। जिसमे से कुछ को उसी समय देखकर, पुलिस कमिश्नर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल ही अग्रिम विधि सम्मत तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों, साइबर अपराधों, यातायात और सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभावों व इसके कारण बढती अपराधिक प्रवृत्ति आदि के प्रति जागरूकता के साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी।
नागरिकों ने भी पुलिस की जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।






