◆ पैदल जा रहे फरियादी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छीना था मोबाइल और रहे थे भाग।
◆ घटना के बाद फरियादी ने ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षक से मांगी थी मदद, आरक्षकों ने बदमाशों का पीछा कर दो आरोपियों को धरदबोचा।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ही यातायात प्रबंधन में चौराहे पर यातायात नियंत्रण व व्यवस्था में लगे आरक्षकों ने त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 बदमाशों को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता मिली है।
आज दिनांक 20-09-25 को पीपल्याहाना चौराहे पर आरक्षक भगवत सिंह यादव द्वारा यातायात प्रबंधन की ड्यूटी की जा रही थी, इसी दौरान एक फरियादी लक्ष्मण कनोडिया आरक्षक के पास आकर बताया कि मैं रोड़ पर पैदल- पैदल जा रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश आए और मेरा मोबाइल झपट कर ले गए। फरियादी द्वारा घटना बताने पर आरक्षक भगवत सिंह ने तुरंत अपनी मोटर साइकिल उठाकर उनके पीछे लग गया और आगे के पॉइंट एग्रीकल्चर कॉलेज चौराहे पर लगे साथी आरक्षक रंजीत निनामा को भी सूचित कर अलर्ट कर दिया। दोनों आरक्षकों ने बदमाशों का पीछा कर दो आरोपियों को मोटरसाइकिल MP09 VJ 2825 सहित पकड लिया, बाकी दो गाड़ी से कूदकर भाग गए, तब तक थाना तिलक नगर के बीट के आरक्षक भी आ गए थे। आरक्षकों ने दोनो को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम शाहरुख न व तौसिफ बताया।
दोनो आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना तिलक नगर के सुपुर्द किया गया है, जिनके विरुद्ध जांच व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में यातायात प्रबंधन पुलिस के आरक्षक 3999 भगवत सिंह यादव, आरक्षक 3854 रंजीत निनामा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।