असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा की जा रही हैं ड्रोन के माध्यम से विशेष चैकिंग।

 

आमजन की सुरक्षा व बदमाशों की गतिविधियों पर  नजर हेतु की जा रही है ड्रोन व विभिन्न माध्यमों से कड़ी निगरानी

 

इंदौर –  शहर में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में  विशेष निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही के दिशा-निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा     द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -4 इंदौर श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चंदन नगर व टीम द्वारा ड्रोन कैमरा का उपयोग कर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व बदमाशों के संभावित हॉटस्पॉट और शैडो एरिया  शराब दुकानों के आसपास, गार्डन , खाली मैदान व सुनसान इलाकों मे विशेष चैकिंग व निगरानी की जा रही हैं, जिसमे अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वाले नशाखोर पकड़ाए है।

 

दिनांक 31/10/2025 को थाना चंदन नगर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चन्दन नगर पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरा का उपयोग कर थाना क्षेत्र में निगरानी की गई । ड्रोन कैमरा से सम्पूर्ण थाना क्षेत्र, शैडो एरिया एवं हाट स्पॉट की सर्चिंग की गई । निगरानी के दौरान सिरपुर तालाब दरगाह के सामने ग्रीन पार्क मैदान में एक खण्डहर के पीछे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने से ड्रोन की मदद से फुटेज लिए गए जिस पर  पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उनमें से एक व्यक्ति चिलम में गाँजा भरकर गाँजा का सेवन करते हुए पाया गया। आरोपी शुभम शालवी उम्र 31 वर्ष निवासी आर्दश कॉलोनी, इन्द्रनगर इंदौर जिसके विरूद्ध थाना चन्दन नगर पर अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई ।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर व टीम की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content