पुलिस ने नुक्क़ड़ नाटक व मानव श्रृंखला के माध्यम सें भी, लोगों तक पहुंचाई नशे के विरूद्ध जागरूकता की बात।

 

           हॉकी व फुटबॉल के खिलाड़ियों ने भी पुलिस के इस अभियान जुड़कर, दिया नशे से दूर रहने का संदेश ।

 

ऽइंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये नित नए प्रयास कर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न ज़ोन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-

 

👉 अति. पुलिस उपायुक्त क्राईम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा अनवरत ग्रुप के सदस्योें के सहयोग से 56 दुकान पर एक नशे के विरूद्ध जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से नाट्य कर्मियों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित बच्चों, युर्वाओ व महिलाओं सहित सभी नागरिकों को नशे के विभिन्न शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक दुष्प्रभावों से रूबरू करवाया और सभी को इस अभियान के मूल संदेश  “नशे से दूरी है ज़रूरी” को हमेशा ध्यान रख, बिना नशे के स्वस्थ जीवनषैली अपनानें के लिये प्रेरित किया गया।

 

 

👉 इसी प्रकार शहर के ह्दय स्थल राजवाड़ा पर भी नशे के विरूद्ध जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सराफा श्री एस.एस. रघुवंषी व टीम के साथ नाट्य कर्मियों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित आम नागरिकों को नशे के विभिन्न दुष्प्रभावों की जानकारी दी और सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, हमेशा नशे से स्वयं दूर रहने के साथ साथ अपने परिजनों को भी दूर रखेगें प्रेरित किया गया।

 

 

👉 पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्र में गोम्मटगिरी चौराहे पर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु एक मानव श्रृखला भी थाना प्रभारी गांधीनगर श्री सुनील यादव के साथ गणमान्य नागरिकों व रहवासियों द्वारा बनाई और वहां से निकलने वाले राहगिरों व आम जनता को पम्पलेट्स व बैनर आदि के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, हमेषा नशे से दूर रहने की समझाईश भी दी।

 

👉 इस अभियान के तहत फुटबाल व हॉकी खिलाड़ियों के बीच भी पहुंची पुलिस। थाना एमजी रोड़ की टीम, चिमनबाग ग्राउंड में विभिन्न खेलों की प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों से रूबरू हुई और उन्हें पम्पलेट्स व बैनर आदि के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, हमेशा स्वंय तो नशे से दूर रहने की समझाईश दी ही और अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूक किया। वहीं खिलाड़ियों ने भी कहा कि, हम नाश नही करेंगे तब ही अच्छे खिलाड़ी बन पाएगें, इसलिये हमेशा इससे दूर ही रहेगें।

 

उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।

keyboard_arrow_up
Skip to content