पुलिस कमिश्नर द्वारा अवेयरनेस बैज लगाकर व जनजागरूकता रैली को हरी झंडी देकर की उक्त अभियान की शुरूआत।

 

सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए की ये अपील कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए करें प्रेरित।

 

15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशा विरोधी जनजागरूकता अभियान के तहत किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 

इंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है ज़रूरी” एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में उक्त अभियान का आगाज आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं तथा मीडियाकर्मियों को अवेयरनेस बैज लगाकर किया। साथ ही इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर द्वारा मीडिया बंधुओं से रूबरू होते हुए कहा कि उक्त अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों विशेषकर किशोर व युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक इंदौर पुलिस द्वारा भी सामाजिक संस्थाओं व विभागों के सहयोग से अभियान के दौरान निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी- नुक्कड़ नाटक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं,  बैनर, पोस्टर, पंपलेट का वितरण, प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार/प्रसार, वीडियो स्क्रीनिंग एवं जनसंवाद, शार्ट फिल्म आदि के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

 

इस अवसर पर उन्होंने उक्त अभियान के जागरूकता हेतु बनाएं सेल्फी पांइट का लोकापर्ण किया और जागरूकता पम्पलेट्स व बैनर आदि प्रसारित करते हुए, उन्हें विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किया गया।

 

इंदौर पुलिस के उक्त अभियान में जनजागरूकता रैली के लिये विभिन्न स्कूल/कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण, ट्रैफिक मित्र, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों सहित करीब 2545 लोग सम्मिलित हुए, जिन्हें पुलिस कमिश्नर इंदौर ने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और सभी से ये अपील भी करी कि, नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। अतः आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके पश्चात उन्होंने सभी को हरी झंडी दिखाकर, उक्त जनजागरूकता रैली को रवाना किया।

 

उक्त रैली पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया से प्रारंभ होकर, गिटार तिराहा, पलासिया चौराहा, घंटाघर चौराहा, आदि प्रमुख मार्गो से होते हुए 56 दुकान पर समाप्त हुई। उक्त रैली के दौरन विभिन्न जागरूकता संदेशों की तख्तियों, बैनर व पम्पलेट्स के माध्यम से सभी नागरिकों को नषामुक्त समाज निर्माण हेतु स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास के लोगो ंको भी नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करने के लिए जागरूक किया।

 

इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर श्री मनोज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री ऋिषिकेष मीणा, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रकाश परिहार पुलिस उपायुक्त (क्राइम) श्री राजेश त्रिपाठी, अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश दण्डोतिया, व अन्य पुलिस अधिकारीगण, नगर सुरक्षा समिति के पदधिकारी व सदस्य, ट्रैफिक मित्र सहित, डेली कॉलेज, सेंट उमर एकेडमी, सन्मति स्कूल, प्रेस्टिज कॉलेज, एकयाना स्कूल, एसडीपीएस, अक्सा इंटनेशनल, डीफ्लाय, एमजीसीआई कोचिंग क्लास, नव आदर्श विघा निकेतन, प्रेसिडेंसी हायर सेकण्डरी स्कूल आदि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट व गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content