• शौक पूरा करने की लत ने बना दिया लुटेरा।

 

  • आरोपी चोरी की बाईको से देते थे घटना को अंजाम ।

 

  • घटना के बाद चोरी और लूट की बाईक को बेच देते थे कबाडी को ।

 

  • आरोपियों के विरुद्ध शहर के कई थानो मे चोरी, लूट, एनडीपीएस के कई मामले है पंजीबद्ध ।

 

इंदौर – चोरी, लूट व डकैती जैसे गम्भीर अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलौई के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कार्यवाही करते हुए, हाइवे पर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

 

दिनांक 30.04.2024 फरियादी जितेन्द्र पंचोली पिता मोतीलाल पंचोली निवासी- ओमेक्स सिटी इंदौर फिनिक्स माल से होकर बायपास होते हुए देवास नाका जा रहा था, तभी फिनिक्स माल के सामने सर्विस रोड पर तीन लडके एक मोटर साइकिल पर सवार आये और फरियादी को रोक लिया। उस मोटर साइकिल से दो लडके उतरे और एक लडका मोटर साइकिल लेकर चला गया रुके हुए दो लडको में से एक लडके ने चाकू दिखाकर फरियादी को डराया और फरियादी का बेग छीनकर तलाशी ली बेग से निकले 3000 हजार रुपये और फरियादी की मोटर साइकिल छीनकर ले गये। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध  धारा-392 भादवि का पंजीवृद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सतत अपराध की विवेचना एवं आरोपियों की पतारसी हेतु थाना कनाडिया में टीम गठित की गई। घटना के बाद आरोपीयो के भागने की दिशा में कैमरो के माध्यम से सुक्ष्म फुटेजों को डैवलप कर आरोपीयो के पीछा करते खजराने क्षेत्र मे पाये गये। आरोपियों को चिन्हित कर एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनाक 05/05/2024 को घटना के संदिग्ध आरोपी 1. अरबाज  अली निवासी- इंदौर 2. अयान उर्फ सलमान खान निवासी-   इंदौर 3. जफर अली निवासी- इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर दौराने पूछताछ कनाडिया क्षेत्र मे घटना करना स्वीकार किया।

आरोपी अरबाज आदतन आरोपी होकर दिन मे सरिये बाधने का काम करता है। अरबाज का साथी अयान टाईलस का काम करता है व जफर ड्रायवरी का काम करता है। आरोपी अयान व जफर हीना कालोनी में रहते है। इसी कारण दोनो मे दोस्ती होकर नशे के बाद घटना को अंजाम देते थे। आरोपी अरबाज से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया । आरोपी जफर के घर से घटना मे लूटी हुई मोटर साईकिल की नंबर प्लेट जप्त की गई।

आरोपी आदतन अपराधी है, आरोपी अरबाज  के विरुध कुल 04 अपराध मारपीट के पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा नंवर प्लेट निकालकर घटना मे लुटी हुई मोटर साइकिल कबाड़ी फैजल मंसुरी  निवासी चंदन नगर इंदौर को देना बताया गया। फैजल कबाड़ी के काम के आड में चोरी की मोटर साइकिल खरीदने का काम करता है। कबाड़ी फैजल के विरुध शहर के विभिन्न थानो में कुल 08 अपराध चोरी, मारपीट, एन.डी.पी.एस जैसे गंभीर मामले पंजीवृद्ध है।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य चोरी, लूट के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

आरोपीयो को मान. न्यायालय के समश पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त कर फरार आरोपी फैजल मंसुरी की तलाश व आरोपीयो द्वारा दी गई घटना में लूटी गई मोटर साइकिल जप्त की जावेगी।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाडिया निरीक्षक श्री के.पी. यादव, स.उ.नि. ऋषिचंद्र गौड़, प्रआर. 838 योगेश झोपे, प्रआर. 3837 अनिल झा, प्र.आर.3009 अनिल ओझा, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर. 1358 अमित सिंह चटर्जी की प्रमुख भूमिका रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content