- पुनः चोरी करने की नियत से इन्दौर तरफ आते समय बायपास रोड के पास से पकड़ाये आरोपी ।
- गिरोह के सरगना अंकित गुजरे के विरुद्ध 30 से अधिक चोरी, नकबजनी, सूट जैसे गंभीर अपराध हे दर्ज।
- पूर्व में भी आरोपी अंकित गुजरे अपने साथियों के साथ इंदौर भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कर चुका है चोरी।
- आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ थाना लसुडिया क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर के आर सेक्टर में सूने मकान में की थी चोरी।
- बदमाश लग्जरी कार रेंट पर लेकर कॉलोनियों में भ्रमण करके सूने मकानों में आधुनिक उपकरणों से दस्वाजा काटकर वारदात को देते थे अंजाम ।
- आरोपी व उसके साथियों से अपराध में प्रयुक्त वाहन टाटा पंच गाडी व सोने के आभूषण कीमती करीबन व चोरी के पैसो से खरीदे गये दो आईफोन मोबाईल फोन कुल 8 लाख रुपये का मश्रुका किया गया जप्त।
- अन्य मामलो में भी आरोपियों से की जा रही है पूछताछ ।
शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चोरी/नकबजनी वारदातों को अजांम देने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन- 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में चोरी व नकबजनी के आरोपियो को पकडने के लिये एक टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया। उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जाकार आज दिनांक को पुलिस टीम द्वारा महालक्ष्मी नगर मे हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफाश कर 03 आरोपियो के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – पुलिस थाना लसुडिया पर दिनाँक 03/04/25 को फरियादी शिवांशु वर्मा निवासी आर-5 महालक्ष्मीनगर इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा फायनेंस सर्विस उपलब्ध कराने का काम करता हूँ दिनांक 27/03/2025 को परिवार सहित विदेश घूमने चला गया था। दिनांक 02/04/25 को मेरे पडोसी प्रफुल्ल जोशी ने फोन कर चोरी होने की सूचना दी जिस पर वापस आकर देखते घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गये हैं। उक्त सूचना पर थाना लसुडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर उक्त जानकारी मिली की घटना स्थल पर कुल 04 आरोपी एक सफेद रंग की टाटा पंच गाडी से आये थे व संपूर्ण इलाके में घटना करने हेतु घूम रहे थे, सुना मकान मिलने पर उक्त आरोपियो द्वारा घटना की वारदात को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में पाए गए गाड़ी हुलिए तथा उसके जाने के रूट के आधार पर यह निश्चित हो गया था कि बदमाश भोपाल शहर में ही कहीं निवास करते हैं। बाद टेक्नीकल डेटा व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश करते टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी में लिप्त आरोपियो के नाम 1. अंकित गुजरे उर्फ अकिंत डांसर पिता बाबू गुजरे उम्र 25 साल नि बाग मुगलिया भोपाल 2. बलराम प्रजापति पिता रमेश प्रजापति उम्र 22 साल नि ग्राम बडोनिया तालाब तह. नरसिंहगढ हाल मुकाम 74 दानिश नगर बाग मुमलिया भोपाल 3. रवि पिता गणेश खरात उम्र 22 साल नि 03 ओम नगर बाग सेवनिया भोपाल हाल मु 74 दानिश नगर बाम मुमलिया भोपाल व 4. विजय डिंडोरिया पिता मुकेश डिंडोरिया निवासी राजश्री नगर भोपाल का होना ज्ञात हुआ व ज्ञात हुआ कि आरोपी अंकित गुजरे के विरुद्ध भोपाल व अन्य जगह करीबन 30 अपराध जिनमे लूट / चोरी / नकबजनी के दर्ज है।
बाद आरोपियो की तलाश भोपाल में करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त आरोपी चोरी करने के लिये पुनः टाटा पंच गाडी से इंदौर गये हैं जिस पर टेक्निकल आधार पर कार्य करते हुये उक्त आरोपीगण –
1 अंकित गुजरे उर्फ अकिंत डांसर नि ग्राम झामटी तह. आठनेर जिला बैतूल हाल मुकाम 378 नई बस्ती बाग मुगलिया भोपाल (कुल – 30 अपराध)
- बलराम प्रजापति नि ग्राम बडोनिया तालाब तह नरसिंहगढ हाल मुकाम 74 दानिश नगर बाग मुगलिया भोपाल (कुल -13 अपराध)
- रवि नि 03 ओम नगर बाग सेवनिया भोपाल हाल मु 74 दानिश नगर बाग मुगलिया भोपाल (कुल – 02 अपराध)
को आज दिनांक को इंदौर बायपास के पास सिल्वर पार्क कालोनी के पास से मय टाटा पंच गाडी MP04ZE9698 सफेद रंग की व आरोपियो से चोरी गया सोने का मश्रुका कीमती करीबन 1.5 लाख रुपये व आरोपियों द्वारा चोरी के पैसो से खरीदे गये दो आईफोन मोबाइल फोन कीमती करीबन 1.5 रुपये कुल मश्रुका 3 लाख रुपये का जप्त किया गया। आरोपियो से पूछताछ पर आरोपियो द्वारा अपने अन्य साथी विजय पिता मुकेश डिंडोरिया पर शेष चोरी गया मश्रुका होना बताया गया है जिनसे उक्त संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त नकबजनी की पतासाजी में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश सोनी, व उनकी टीम उप निरीक्षक मुकेश झारिया उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय विश्नोई, प्रधान आरक्षक 3301 प्रणीत भदौरिया, प्रधान आरक्षक 3327 नरेश चौहान, प्रथान आरक्षक 3319 अजय प्रजापति प्रधान आर नीरज रघुवंशी आर आनंद जाट, आर आकाश त्रिवेदी, आर. रामकुमार आर. दिनेश गुर्जर व सायवर सेल की टीम से आर प्रवीण चौहान द्वारा लगातार मेहनत करते हुए सहायक उपायुक्त विजयनगर के लगातार मार्गदर्शन से बदमाशों को पकड़ने की सफलता प्राप्त की है व उक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।