· आरोपी ने सिंगापुर गोल्ड सिटी बायपास के सूने मकान में, लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी को दिया था अंजाम।
· पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर, फरियादी ने पुलिस टीम की करी सराहना और सम्मान स्वरूप 50 हजार रु. का चेक दिया, पुलिस वेलफेयर में ।
· आरोपी को उसके घर रतलाम से घटना में चोरी गया सम्पूर्ण मश्रुका 30 लाख 20 हजार रूपये के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
· आरोपी से अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी किया जप्त।
· गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज है चोरी के अपराध।
इंदौर- शहर में चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु,पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इन प्रकरणों में पतारसी एवं बरामदगी कर आरोपियों पर सख्त व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति.पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राजकुमार सराफ के नेतृत्व में नकबजनी के अपराधों में आरोपियों को पकडने के लिये एक टीम का गठन किया गया। जिस पर थाना प्रभारी लसूड़िया व टीम द्वारा नकबजनी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लसुडिया पर दिनांक 10/11/25 को फरियादी अंकुश भार्गव नि. सिंगापुर गोल्ड सिटी बायपास रोड अरंडिया इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 14.11.2025 को शाम 05.50 बजे मेरी पत्नि भार्गव मेरे मकान में लॉक लगाकर ओमेक्स सिटी में काम से गयी थी. फिर वापस शाम करीब 06.40 बजे घर आकर घर का लॉक खोलकर अंदर गयी तो देखा कि कमरे का सामान अस्त व्यस्त था व कमरे में रखे अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण नहीं थे, बालकनी की खिड़की का लॉक टूटा था, कोई अज्ञात व्यक्ति बालकनी से अंदर आकर कमरे की अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गया। उक्त सूचना पर थाना लसुडिया पर अपराध धारा 305 (ए). 331(4), बी एन, एस. 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये, जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से घटनास्थल के पास दिखाई दिया, बाद उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो मुखबिर सूचना के आधार पर हाशिम अली उम्र 18 साल निवासी रतलाम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी किया गया मश्रुका सोने के आभूषण बजन करीब 300 ग्राम तथा चांदी के आभूषण बजन करीब 100 ग्राम कूल कीमती करीब 30 लाख 20 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी को जप्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अकेले ही घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी ने चोरी किये जेवरात में से कुछ जेवरात उसकी माँ को बेचने के लिये दिये थे, जिससे उसकी माँ से भी जेवरात जप्त कर रतलाम से गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिये आरोपी को माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमे विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्यवाही व अथक मेहनत से प्रभावित होकर फरियादी अशोक भार्गव के द्वारा सम्मान स्वरूप ₹50000 की राशि का चेक पुलिस लाइन वेलफेयर फंड हेतु डीसीपी जोन 2 को सौंपा गया और पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।
आरोपी हाशिम अली के विरुद्ध पूर्व में पजंबीद्ध अपराध –
1. अपराध धारा 380, 457 भा.द.वी थाना खजराना इंदौर
2. अपराध धारा 379 भा.द.वी. थाना खजराना इंदौर
3. अपराध थारा 379 भा.द.वी. थाना भँवरकुआ इंदौर
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी:-1. हाशिम अली 2.सोनिया उर्फ शब्बो बी
प्रकरण में जप्त मश्रूका:- घटना में प्रयुक्त स्कूटी – कुल कीमत लगभग रूपये 10,000/-
सोने के आभूषण – 300 ग्राम – कुल कीमत लगभग 30 लाख रूपये
चांदी के आभूषण – 100 ग्राम – कुल कीमत लगभग रूपये 10,000/-
संपूर्ण मश्रूका की कीमत लगभग 30 लाख 20 हजार रूपये
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक संजय विश्नोई, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर.3301 प्रणीत भदौरिया, प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.1803 रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्र.आर.3319 अजय प्रजापत, आर.1574 आनंद जाट, आर.2267 दिनेश गुर्जर, आर.4058 हेमराज सिलोटे, साइबर सेल जोन-2 आर. प्रवीण सिंह चौहान, आर. विनीत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





