- घटना स्थल के पास रहने वाले युवक ने ही तात्कालिक विवाद में कर दी युवती की हत्या।
इंदौर- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत सांवेर रोड इंडस्ट्रीयल एरिया के खाली मैदान में कल दिनांक 21.07.2024 को एक 24 वर्षीय युवती की सिर कुचली लाश मिली थी एवं कपडे भी अस्त व्यस्त थे। मौके की जांच पर युवती की पहचान पास में स्थित मल्टी स्टोरी में रहने वाली युवती के रुप में हुई। मृतिका अपने मौसा के परिवार के सहित रहती थी। उसे आंखो से कम दिखाई देता था, शराब पीने की आदि था एवं भीख भी मांगती थी। घटना की रात्रि 12-1 बजे घर मे परिवार में आपसी विवाद व मारपीट के बाद घर से चली गई थी। थाना बाणगंगा मे अपराध धारा 103,238 बीएनएस का मुकदमा कायम किया था।
उक्त घटना पर महिला के साथ घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता, व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क़ानून व्यवस्था)श्री अमित सिंह द्वारा घटना में शीघ्र पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री पंकज पांडे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रामसनेही मिश्रा तथा सहायक पुलिस आयुक्त हीरा नगर श्री धैर्यशील येवले मौके पर पहुंचे । पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री पंकज पांडे द्वारा घटना स्थल का मौके पर निरीक्षण कर अधिकारीगण व थाना प्रभारी बाणगंगा लोकेश सिह भदौरिया सहित पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य में लगाया गया।
मृतिका के निवास स्थान से लेकर घटना स्थल तक के कैमरे देखे गए। इंडस्ट्रियल एरिया के संचालको ने अवकाश का दिन होने के पश्चात् भी सहयोग प्रदान किया गया। मल्टी में मृतिका के कमरे के सामने व बगल में रहने वाले परिवारों से विस्तृत पूछताछ की गई। मृतिका के परिजन से भी टीमें बनाकर पृथक पथक पूछताछ की गई। बाणगंगा थाने के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की 7 टीमों की अथक मेहनत के बाद सफलता मिली और आरोपी कपिल उर्फ गप्पु चौहान उम्र 24 साल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
आरोपी घटना स्थल के पास ही फैक्ट्री के बाहर परिवार सहित निवासरत् था कल रात्रि में परिवार में मुंडन कार्यक्रम था जिसमे रिश्तेदारो का आना जाना था। रात्रि 2 बजे युवती जब आरोपी के घर के पास से निकली तो थाने का पता पूछा व खाना मांगा। आपसी कहासुनी में आरोपी के द्वारा धक्का देने पर वाद-विवाद हुआ तो युवती पत्थर मांरकर भागने लगी, जिस पर आरोपी भी उसके पीछे दौडा व खाली मैदान पर युवती को गिराकर उसके सर पत्थर पटककर हत्या कर दी। इस कार्यवाही के दौरान लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस टीम द्वारा देखे गए एलं 40 से अधिक लोगो से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक लोकेश भदौरिया, उनि दीपक काम्बले, उनि अभिरुचि कनौजिया, उनि गरिमा शाक्यवार, उनि संजय धुर्वे, एएसआई ऋषि सिंह, एएसआई दिनेश त्रिपाठी, एएसआई मोहन कौशल, एएसआई शैलेंद्र चौहान, प्र. आर. चरणसिंह चौहान, प्र.आर. अखिलेश मिश्रा. प्र.आर कुलदीप पाल, प्र.आर. शैलेंद्र चौहान, प्र.आर.रघुराम, प्र.आर. अंजनी तिवारी, प्र.आर शैलेंद्र मीणा,प्र. आर. रज्जन सिंह, प्र.आर. विनोद बिसेन, प्र.आर. राजकुमार चौबे, प्र.आर. दीपचंद, प्र.आर नानुराम चावडा, प्र.आर. मनोज दुधी, प्र. आर कमल जरिया, प्र.आर राहुल भदौरिया, प्र.आर धीरेंद्र प्र. आर. पवन पाटील, शर्मा, आर. 2041 जगदीश दांगी, आर. लाल साहब, आर धीरेंद्र शर्मा, आर विश्व रतन परिहार, आर भरत जाट, आर रामकुमार त्यागी, आर दानसिंह जाट, आर भूरालाल जामले, आर. पुष्पेंद्र शर्मा, आर दीपक जाट, आर. नागेंद्र पंवार, आर. हीरामणी, मिश्रा, आर. रवींद्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार. आर. जितेंद्र राजावत, आर. नवाब सिंह, आर. आशीष, म.आर सोनाली, म.आर. रविना व टीम की महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रही।
उक्त घटना का 24 घंटे में खुलासा कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम को श्रीमान् पुलिस आयुक्त द्वारा 30,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।