- वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए किए हेलमेट प्रदान
- नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को उपहार दे, किया प्रोत्साहित।
इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आर के सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) श्री आनंद कलादगी के के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी कड़ी में आज दिनाँक को विजयनगर चौराहा पर यातायात पुलिस के साथ सीएसआर पहल के तहत जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि. (विवो मोबाइल) द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है। यातायात पुलिस के इस सार्थक अभियान के तहत महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण किये गए।
पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए बताया गया कि आप टूव्हीलर पर घर से जब भी निकले तो हेलमेट जरूर पहनें, सफर चाहे 500 मीटर का हो या 500 किलोमीटर का, दुर्घटना की संभावना हर समय रहती है, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और दूसरों को प्रेरित करें।
पुलिस उपायुक्त द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किया और उन्हें सदैव हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी। इसी के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ो वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई।
इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी श्री संतोष कौल, एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज कुमार खत्री, थाना प्रभारी श्री अरविन्द दांगी, जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डी. जी. एम. श्री जीतेन्द्र मिश्रा जी, टी. एल. मैनेजमेंट से सुनील मालवीय जी, प्रमोशन डिपार्टमेंट से श्री वैभव पाटनी जी, एवं बीटू बी सेल्स से अमित सक्सेना एवं यातायात प्रबन्धन पुलिस तथा जी लियन मोबाइल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।





