- आरोपी के कब्जे से 08 तोला सोना, एक मो.सा. पल्सर एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस कीमती करीबन 8 लाख रूपये का मश्रुका जप्त।
- आरोपी से पुछताछ पर हुआ थाना राऊ एवं एरोड्रम की 03 चैन स्नैचिंग वारदातो का खुलासा।
इंदौर – पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत फरियादी मोहन अलेरिया निवासी बीजलपुर के साथ दिनांक 29.01.2025 को अपनी पत्नि के साथ शिवसागर कालोनी में भ्रमण के दौरान रात्री करीबन 09.30 बजे काली पल्सर पर सवार बदमाश ने फरियादी की पत्नि का मगलसुत्र झपट लिया तथा जब फरियादी ने पिछा किया तो आरोपी चालक ने गाड़ी रोककर फरियादी पर देशी कट्टा तान दिया और मारपीट कर फरियादी की चैन भी छीन ली। फरियादी के भयभीत हो जाने से वह रिपोर्ट दर्ज उपस्थित नहीं हुआ बाद परिजनों के समझाने पर दिनांक 31.01.2025 को थाने पर उपस्थित होकर मौखिक सूचना दी, जिस पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध क्रमांक 63/2025 धारा 304, 309(6), 312 बीएन्एस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए लूट,चोरी,नकबजनी को वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद कुमार मीणा एवं अति पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजवानी के द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री नीरज बिरथरे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबीर तंत्र, सीसीटीवी एवं अन्य तकनीकी संसाधनों एवं परम्परागत तरीकों का उपयोग करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की एम पी 09 डी व्हाय 4530 की तलाश लगातार की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी शातिर बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ धनराज निवासी पाटल्यापुरा बीजापुर इन्दौर को केट रोड इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसमें आरोपी के बाएं हाथ में चोट लगी व बायाँ पैर टूट गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर चेक करते उसके कमर में एक देशी कट्टा 12 बोर मिला तथा जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 29.01.2025 को शिवसागर कालोनी में दम्पती से चैन लूटने का अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी से हिकमतमली से अन्य पुछताछ में आरोपी ने राजेन्द्र नगर में की गई लूट की घटना के साथ ही थाना राऊ के दो अपराध एवं थाना एरोड्रम के एक ऐसे कुल 04 मामलों में कुल 4 सोने से चैन, एक सोने का मंगलसूत्र कुल वजनी करीबन 8 तोला (80 ग्राम) लूटना एवं झपटमारी करना स्वीकार किया गया।
मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र से घटना में प्रयुक्त वाहन काले रंग की पल्सर एमपी 09 ही व्हाय 4530 को जप्त कर आरोपी की निशादेही से ही उक्त पल्सर मोटर साईकिल की डिक्की से चार सोनी की चैन व एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीबन 8 तोला 80 ग्राम कीमती करीबन 650000 रूपये एवं पल्सर मोटर साईकिल कीमती करीबन 150000 रूपये, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस कीमती करीबन 10000 रूपये का मश्रुका जप्त किया गया।
कुल जप्त मश्रुका –
चैन लूट मामले में कुल 08 तोला सोना, एक मो.सा. पल्सर एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस कीमती करीबन 8 लाख रूपये।
कुल गिरफ्तार आरोपी –
- धर्मेन्द्र उर्फ धनराज पिता रमेश हरवाल निवासी पाटल्यापुरा बीजलपुर इन्दौर
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर श्री नीरज बिश्थरे, उप निरीक्षक विकास शर्मा, उप निरीक्षक मनोहर पाल उनि प्रदीप यादव, उनि राजेश सोहनी, सउनि भगवानसिंह ठाकुर, प्रआर 3346 शंशाक, प्रआर 3214 लवकुश, प्रआर आरक्षक 45 मुलायम, आर.क्र. 1108 पंकज, आर.क्र.3764 रामवीर, आर.क्र. 639 गौरव, आर 3998 सुखवेन्द्र, आर. 1517 पवन, आर.3905 राजकूमार की भूमिका रही। जिस पर श्रीमाल डी.सी.पी. महोदय जोन-01 व्दारा नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा