• आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकल किमती 5 लाख रूपये की जप्त।

 

इंदौर शहर में चोरी, नकबजी, लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपेक्ष्य में डीसीपी ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में  एडीसीपी ज़ोन- 02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी कनाडिया श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं।

इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबीर सूचना पर शातिर वाहन चोर चेतन बोरे  निवासी देवास नाका इन्दौर थाना लसूड़िया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

 

थाना कनाडिया पर फरियादी राजेश कौशल  ने दिनांक 25.12.2024 को अपनी मोटर साईकल क्रमांक MP09XL2349 से मेडिकल कि दुकान संचार नगर मे दवाई लेने गया था इसी दोरान फरियादी की उपरोक्त मोटर साईकल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। माल मुलजीम की पतारसी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही वेतन बोरे  निवासी देवास नाका इन्दौर थाना लसूड़िया को चोरी की मोटर साईकल सहीत मय फोर्स के पकडा जिसके व्दारा उपरोक्त मोटर साईकल को संचार नगर चौराहा से चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही एक और मोटर साईकल बजाज पल्सर जो की आरोपी के व्दारा खजराना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निशादेही से उपरोक्त दोनो मोटर साईकल बरामद की गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

 

आरोपी का अपराधिक रिकार्ड चेक करते, आरोपी चेतन बोरे के विरुद्ध चोरी, हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियार के तीन प्रकरण थाना खजराना, लसूडिया में पंजीबद्ध है।

 

गिरफ्तार आरोपी का नामः चेतन बोरे  निवासी देवास नाका इन्दौर

 

जप्त मश्रुकाः- एक मोटर साईकल होण्डा कंपनी की MP09XL2349 एवं बजाज पल्सर 150 सीसी मोटर साईकल क्रमांक MP05WU9583 कुल किमती 1.5 लाख रूपये

 

उक्त सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाडिया  निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर 565 विजय, प्रआर 1703 जागर सिंह, आर 127 सचिन सोलंकी, आर 1196 जंगजीत की प्रमुख भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content