- आरोपियों के कब्जे से कुल 05 अवैध फायर आर्म्स व 03 जिन्दा कारतूस व धारदार चाकू जप्त ।
- आरोपियों के द्वारा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी किया था वायरल।
- आरोपियों के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि 03 व्यक्ति हथियारों के साथ बड़ी वारदात करने की नियत से MR 4 स्थित लक्ष्मीबाई रोड पर घूम रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी (1). अप्पू उर्फ अभय ठाकुर निवासी इंदौर (2). नितेश चौधरी निवासी इंदौर, (3). लक्की ठाकुर निवासी इंदौर को पकड़ा गया।
आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास से 3 देशी (32 बोर) पिस्टल, 2 देशी (12 बोर) कट्टे, 03 जिन्दा कारतूस, एवं धारदार चाकू मिला जिसके संबंध में पूछते कोई उचित उत्तर नहीं दिया।
आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने की नियत से फायर आर्म्स खरीदे थे और वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे, वारदात करने के पूर्व ही क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 05 अवैध फायर आर्म्स मय 03 जिंदा कारतूस एवं धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त करके, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।