- सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस के साथ जनसहभागिता की दिशा में एक अभिनव पहल।
- अब नागरिकों की सुविधानुसार होगा- “आपका समय, आपका सहयोग, आपका चौराहा”
- सुगम यातायात हम सब की जिम्मेदारी भी है, का दिया संदेश ।
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात के लिए लगातार कार्यवाही के साथ ही जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह तथा डीसीपी (जोन4/ यातायात) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर कार्यालय, पलासिया स्थित सभागृह में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (जोन4/यातायात) श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री, सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल सहित यातायात पुलिस के अधिकारी, जिम्मेदार नागरिक व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस अभिनव पहल का स्वागत करते हुए अपने सुझाव एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया।
डीसीपी यातायात श्री आनंद कलादगी द्वारा “ट्रैफिक प्रहरी” कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात प्रबंधन एवं नियम पालन की प्रक्रिया में सहभागी बनाना है, ताकि शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि किस प्रकार से, वह क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकते हैं, अपने सुविधानुसार समय एवं स्थान का चयन कर यातायात प्रहरी के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रायोगिक रूप से फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी प्रदर्शित की गई। सेवा देने वाले ट्रैफिक प्रहरियों को यातायात पुलिस की तरफ से सिटी, लाइट बेटन, जैकेट और बेच भी प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक प्रहरियों को चयनित कर साप्ताहिक व मासिक कार्यक्रम में उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
“ट्रैफिक प्रहरी” के माध्यम से नागरिक यातायात पुलिस की सहायता कर सकेंगे – जैसे चौराहों, त्योहारों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने, नियम उल्लंघन की सूचना देने, दुर्घटना या जाम की स्थिति की जानकारी देने तथा आमजन में नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।






