इंदौर पुलिस की शक्ति मोबाइल द्वारा, भक्ति स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग के साथ ही लोगों को कर रही हैं जागरूक।

 

इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए  भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित   13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है।  जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रतिदिन  गरबा पांडाल  आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।  इसी तारतम्य में शक्ति मोबाइल PCR द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए,  01 मासूम बालक और 01 नाबालिक बालिका को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाकर, उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई है ।

 

शहर में विभिन्न भक्ति स्थलों पर पेट्रोलिंग के तहत  दिनांक 28.09.25 को थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत कनकेश्वरी गरबा स्थल पर एक मासूम बच्चा  शक्ति मोबाइल PCR 9 को मिला।  टीम द्वारा उसके परिजनों की तलाश कर उसकी मां जमुना  को तस्दीक कर, बच्चा  मां के सुपुर्द किया I

 

इसी प्रकार थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक 28.09.25 को पीसीआर -11 की टीम को  11 साल की एक नाबालिक बालिका लक्ष्य गरबा में अपने परिवार जनों से बिछड़कर परेशान होती हुई मिलीं। टीम नें बालिका के परिवार जनों  की तलाश कर बालिका को सकुशल परिवार जनों से मिलवाकर उसके चेहरे की मुस्कान लौटाई।

 

ऐसी भीड़ में गुम अपने मासूम बच्चे को पाकर, परिजनों ने  त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

 

शक्ति मोबाइल गरबा पांडाल आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, इज़के साथ ही शक्ति मोबाइल पीसीआर 4 द्वारा एम आर 9 रोड स्थित धार्मिक स्थल पर बालिकाओं को विभिन्न महिला अपराधों व सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी,  और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो महिलाएं उस 112 पर भी शिकायत कर सकती हैं बताते हुए, विभिन्न हेल्पलाइन से अवगत करवाया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content