• बदमाश अजय है शातिर अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व लूट, नकबजनी, चोरी जैसे कई गंभीर अपराध, इन्दौर व अन्य शहरों में भी हैं पंजीबद्ध।

 

  • आरोपी अजय से थाना चिमनगंज उज्जैन एवं परदेशीपुरा के 02 मामलों का हुआ खुलासा ।

 

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त (का. व्य.) इन्दौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा व अति. पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्री शिवेंदु जोशी के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा ने पिछले माह क्लर्क कॉलोनी में वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

ज्ञात्तव्य हो कि, पिछले माह दिनांक 25/10/24 को क्लर्क कॉलोनी निवासी वृद्धा श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल की दुकान में चॉकलेट के बहाने प्रवेश कर, बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन खींच ले गया था। इस मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने अप धारा 304(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

 

उक्त मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज को आधार बनाकर आरोपित को ट्रेक किया और इस दौरान जिग जैग व गलियों में विभिन्न कैमरे देखते हुए परदेसीपुरा पुलिस अन्ततः सायाजी गेट देवास तक जा पहुँची किन्तु इसके बाद आरोपित फुटेज में नजर ना आकर ओझल हो गया। प्राप्त सभी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पूरा ट्रेक तैयार किया और शहर भर में फैले अपने मुखबिरों को लाल कलर की एक्सेस वाहन एवं संदिग्ध के हुलिया से अवगत कराया। इसी दौरान आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि, आईटीआई तिराहे के पास संदिग्ध वाहन व हुलिएं का युवक देखा गया है जिस पर पुलिस टीम के प्र. आर. 980 विपिन शर्मा, 3071 संतोष तिवारी, 205 भूपेंद्र सिंह भदोरिया आदि ने उक्त सूचना को तस्दीक किया इसी दौरान युवक भागा और पीछा करने पर गिरकर घायल हुआ जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तब इसने अपना नाम अजय  मालवीय उम्र 45 साल निवासी देवास का होना बताया और गत माह क्लर्क कॉलोनी की उक्त घटना करना स्वीकार किया। साथ ही आरोपी ने दिनांक 24/10/24 को आरडीगारडी कॉलेज के पास उज्जैन से एक घर से जेवर व लाल एक्सेस स्कूटर चुराना भी स्वीकार किया। सूचना सत्यापित करने पर, उक्त मामले में थाना चिमनगंज उज्जैन में अपराध क्रमांक 758/24 धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस (नकबजनी) पंजीबद्ध होना पाया गया।

 

आरोपी अजय मालवीय मूलतः ग्राम गूजर बापचा जिला देवास का रहने वाला है जो अपने परिवार के साथ काफी वर्ष पहले कुलकर्णी भट्टे में आकर रहने लगा था।

वर्ष 2002 से मारपीट, चोरी-चकारी में लिप्त अजय को वर्ष 2011 में जाहिरा निगरानी में लाया गया। अपनी निगरानी से तिल-मिलाकर अजय परदेशीपुरा क्षेत्र से पलायन कर गया और खाना-बदोस होकर भूमिगत रहा।

क्लर्क कालोनी में घटित इस

घटना के बाद वाहन ट्रेकिंग के दौरान आरोपित का गलियों में मूवमेन्ट, कदकाठी, हुलिए के आधार पर सन्देही के रुप में हल्का-फुल्का फ्रेम होने पर परदेशीपुरा पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया, जिसमें फसकर आरोपी पकड़ा गया।

 

आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट, नकबजनी, चोरी जैसे करीब 3 दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध, इन्दौर शहर के विभिन्न थानों एवं उज्जैन शहर में पंजीबद्ध रहे हैं। पुलिस थाना परदेशीपुरा आरोपी को गिरफ्तार कर करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जप्त कर चुकी है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि, इससे इंदौर शहर की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी व उनकी टीम के स लउनि शंकर लाल पंवार, प्र.आर. भूपेंद्र सिंह, प्र.आर. विपिन शर्मा प्र.आर. संतोष तिवारी, आर. इंसार, आर. अनूप तिवारी व आर लक्ष्मण जामोद की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content