- आरोपी अपनी पत्नी और महिला मित्र के साथ मिलकर करते थे लूट ।
- आरोपियों से लूट का कुल 1 लाख रुपए का मश्रुका, मोबाईल व नगदी जप्त ।
- आरोपीयो से थाना खजराना की चोरी की मोटर साईकल भी की जप्त ।
- आरोपी व उसकी पत्नि थाना खजराना के अवैध वसूली के अपराध मे भी चल रहे थे फरार।
- आरोपी है शातिर बदमाश, जिनके विरूद्ध पंजीबद्ध है पूर्व के कई अपराध ।
- आरोपी, खजराना व आसपास के क्षेत्रों में अकेले व्यक्तियो को देख बनाते थे उन्हें अपना शिकार ।
- आरोपियों ने लूट करने के लिये की थी मोटर सायकल चोरी और देते थे उसी से लूट की वारदात को अंजाम।
इन्दौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा, व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन खजराना पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है
दिनांक 25.05.2024 को फरियादी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखाई थी कि रात्रि लगभग 9:30 बजे वह अपने घर जा रहा था तभी जाकिर होटल के पीछे वाली गली में एक महिला एवं पुरुष ने उसके जेब में रखे उसके नगदी रुपए एवं मोबाइल फोन उसके साथ मारपीट कर उससे छीन लिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध धारा 394,34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
इस तारतम्य में इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना अजय कुशवाह व्दारा एक पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे तैयार कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु रवाना की गई । थाना खजराना पुलिस टीम व्दारा अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए मुखबिर से सूचना मिली की उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपी स्टार चौराहा से बस मे बैठकर इंदौर से भागने वाले है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व्दारा आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण से थाना खजराना के अपराध क्रमांक 461/24 धारा 394 34 भादवि में लूटा गया मश्रुका मोबाईल व नगदी तथा थाना खजराना के अपराध क्रमांक 449/24 धारा 379 भादवि मे चोरी की मोटर सायकल टीव्हीएस जुपीटर सिलवर रंग की जप्त कर विधिक कार्यवाही की गई ।
आरोपीगण से पुछताछ पर आरोपीयो व्दारा थाना खजराना के अपराध क्रमांक 459/24 धारा 327,294,323,506,34 भादवि मे विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई ।
नाम पता आरोपीगण – (1) नूर मोहम्मद अली निवासी खजराना जिला इन्दौर
(2) सना बी निवासी खजराना जिला इन्दौर
(3) फिरदोश बी निवासी खजराना इंदौर
उक्त सराहनीय कार्य को करने में इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना उ.नि. अजय कुशवाह,स. उ.नि. दिनेश सरगेय्या, राकेश परमार,प्रधान आरक्षक विनोद यादव,मोहन पाटीदार, महिला प्रआर. रामकुमारी चौहान, महिला आरक्षक कंचन गौर, सुमन सेलाल की सराहनीय भूमिका रही ।