- पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- फर्जी साईट की लिंक भेजकर करवाते थे ईनवेस्टमेंट, और कम पैसे में ज्यादा प्रॉफिट दिखाकर लोगो के साथ करते थे घोखाधड़ी
- अभी तक कई लोगो से ठगी कर 40 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा आया है सामने
- लोगो से फर्जीवाडा कर प्राप्त पैसे नशे एंव अय्याशी में किये खर्च
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री राजकुमार सराफ के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियाँ पर अंकुश लगाने के लिए सतत् क्षेत्र भ्रमण, हाट स्पाट एंव ब्लेक स्पाट पर चैकिंग के निर्देश दिये गये है, जिसके पालन में थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में प्रतिदिन कार्यवाही की जाती है।
इसी दौरान दिनांक 13/11/2025 को मेघदूत गार्डन के सामने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ के दौरान नाम पता पूछते 1. शिवेन्द्र सिंह चंदेल उम्र 22 साल नि. रामजानकी मंदिर लौरीथोत ग्राम निवादा तह. सील नौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. हाल निवासी नंदा नगर जिला इंदौर 2. चिराग पंवार उम्र 24 साल नि. सुभाष नगर कमानी गेट के पास थाना खजंनपुर बैतुल म.प्र. हाल निवासी महालक्ष्मी नगर जिला इंदौर 3. प्रवीण गोयल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सतगाव पोस्ट भरड़ तहसील शाजापुर जिला शाजापुर बताया, जिनके मोबाईल चेक करते तीनो आरोपी कई लोगो से आनलाईन साईट https: // maxcapitalprime.in पर इन्वेस्ट करने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाना पाया गया। कई लोगो से अभी तक 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी की जाना पता चला है जिसकी जांच की जा रही हैं। आरोपियों से अन्य वारदातो के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कार्यवाही- उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमे विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
तरीका वारदात-लिंक maxcapitalprime.in पर इन्वेस्ट करने के नाम पर आरोपी लोगो के साथ करते है फर्जीवाड़ा। पैसे डलवा कर लोगो को ज्यादा प्रोफिट का झांसा दिखाकर करते है धोखाधड़ी
उक्त कार्यवाही में उनि अजय सिंह, सउनि भूपेन्द्र, प्र. आर. मुकेश, आर. कपिल, आर. शंशाक, आर. और, आर. कमल की सराहनीय भूमिका रही।





